ताजा खबरराष्ट्रीय

गुजरात में आत्महत्या का सनसनीखेज मामला : महिला, उसके दो बच्चों और सास ने डैम में लगाई छलांग, पति और ससुर पर लगे गंभीर आरोप

पालनपुर। गुजरात के बनासकांठा जिले के पालनपुर में आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 30 वर्षीय महिला, उसके दो बच्चों और 55 वर्षीय सास ने एक डैम में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को डैम से बाहर निकलवाया।

क्यों उठाया ये कदम

पालनपुर थाने के निरीक्षक एवी देसाई ने कहा- प्रारंभिक जांच के अनुसार, नयना चौहान और उसकी सास कनुबा चौहान ने अपने-अपने पतियों नारणसिंह और गेनसिंह चौहान द्वारा लगातार यातना और दुर्व्यवहार किए जाने के कारण यह कठोर कदम उठाया। देसाई के मुताबिक, नयना के भाई प्रवीण सिंह वाघेला की शिकायत के आधार पर नारणसिंह और गेनसिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, हमले तथा अन्य अपराधों के लिए प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, नारणसिंह फरार हैं।

पति और ससुर करते थे मारपीट

पुलिस ने बताया कि नयना, उसकी बेटी सपना (8) और बेटे विराम (5) के साथ-साथ कनुबा शनिवार सुबह बिना किसी को बताए नानी भटामल गांव में अपना घर छोड़कर चले गए। उसने बताया कि जब चारों शाम तक घर नहीं लौटे, तो उनके रिश्तेदारों ने उन्हें खोजा। इस दौरान उन्हें गांव के पास दांतीवाड़ा डैम की सीमा की दीवार के पास चारों के जूते मिले, जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों और पुलिस ने शवों को बाहर निकाला। देसाई ने कहा कि नारणसिंह और गेनसिंह अक्सर नयना को पीटते थे और जब कनुबा अपनी बहू का पक्ष लेती थी, तो वे उसके साथ भी मारपीट करते थे।

ये भी पढ़ें- मुरादाबाद : आगरा नेशनल हाईवे पर हादसा, मां-बेटी समेत 4 की मौत; सीएम योगी ने जताया दुख

संबंधित खबरें...

Back to top button