
भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ जी का विधानसभा की कार्यवाही को बकवास कहना लोकतंत्र का अपमान है। विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष से कार्रवाई करने का अनुरोध करेंगे। वहीं मुरैना की घटना पर कहा कि हथियारों का प्रदर्शन एवं हर्ष फायर की घटना एक गंभीर विषय है।
ये भी पढ़ें: BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने विधानसभा स्पीकर को लिखा पत्र, कमलनाथ पर कार्रवाई की मांग
विशेषाधिकार हनन का मामला लाएंगे :गृह मंत्री
प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कमल नाथ एक महीने में 4 बार सोनिया गांधी की चौखट पर जाने वाले, लंबे समय तक केंद्रीय मंत्री, संसदीय कार्य मंत्री, मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष रहने वाले कमल नाथ यदि विधानसभा की कार्यवाही को बकवास कहेंगे तो इसे ज्यादा चिंतनीय बात क्या होगी।
4 घंटे कुल औसत सत्र में हॉउस में नहीं बैठे, जब से नेता प्रतिपक्ष बने हैं तब से 24 महीने में 24 घंटे नहीं बैठे, लेकिन उसके बावजूद भी यदि विधानसभा की कार्यवाही को बकवास कहते है तो ये लोकतंत्र का अपमान हैं और इनको लोकतंत्र का अपमान करने में ही आनंद आता है, देश का अपमान करने में ही आनंद आता है। गृह मंत्री ने कहा कि उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला लाएंगे और विधानसभा अध्यक्ष से वैधानिक कार्यवाही की मांग करेंगे।
हथियार का प्रदर्शन और हर्ष फायर गंभीर विषय है : गृह मंत्री
हर्ष फायरिंग मामले पर संज्ञान लेते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मुरैना से हर्ष फायरिंग में एक- व्यक्ति की मौत हो गई। इस तरह कि घटनाएं कई बार समाने आई हैं। ये गंभीर विषय है। शादी एवं अन्य समारोहों में हथियार ले जाने पर पुलिस को सूचना देने और अनुमति लिए जाने पर सरकार विचार कर रही है। गंभीरता से विचार किया जाएगा कि कोई शादी समारोह में हथियार का प्रदर्शन नहीं कर सके, हर्ष फायर नहीं कर सके। इसलिए संबंधित पुलिस थाना में सूचना दें और अनुमति लें।