जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर : मातारानी की पूजा करने जा रहीं महिलाओं पर ज्वलनशील स्प्रे, मां-बेटी झुलसीं; 6 संदिग्ध को हिरासत में लिया

जबलपुर। रामनवमीं के साथ ही शारदीय नवरात्रि समाप्त हो गई। नौ दिनी पर्व के अंतिम दिन शहर की सड़कों पर आस्था और भक्ति का सैलाब उमड़ता दिखाई दिया। बड़ी संख्या में सड़कों पर मां के जयकारे लगाते श्रद्धालु मां की झांकियों के दर्शन करते रहे। इसी दौरान शहर में दुर्गा पूजा करने जा रहीं महिलाओं की भीड़ पर किसी ने ज्वलनशील स्प्रे कर दिया, जिसमें मां-बेटी झुलस गईं।

परिजन का दावा था कि ये एसिड अटैक है, हालांकि पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि ये एसिड अटैक नहीं है। वहीं पुलिस ने 6 संदिग्ध को हिरासत में लिया है। ये मामला मंगलवार देर रात 1 बजे का है।

दुर्गा पूजा में शामिल होने जा रही थीं मां-बेटी

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली के पास रहने वाली मां-बेटी दुर्गा पूजा में शामिल होने जा रही थीं। इस दौरान भीड़ में से कुछ लोगों ने ज्वलनशील पदार्थ स्प्रे कर दिया। स्थानीय लोगों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के बाद घर भेज दिया गया। वहीं इस मामले में परिवार का कहना है कि वह नहीं जानते कि हमलावर कौन हैं और उनका मकसद क्या है ?

6 संदिग्धों को हिरासत में लिया

इस मामले को लेकर आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने महिलाओं की भीड़ पर चेन स्नैचिंग के मकसद से स्प्रे किया होगा। ज्वलनशील स्प्रे करने के बाद महिलाओं में भगदड़ मच जाएगी और वे आसानी से वारदात को अंजाम दे सकेंगे। चहीं घटना की सूचना मिलते ही एएसपी गोपाल खांडेल भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि मां-बेटी पर कुछ लोगों ने ज्वलनशील पदार्थ फेंका है। इस शिकायत पर 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, सभी से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें: जबलपुर से इंदौर-ग्वालियर के लिए नवीन विमान सेवाओं का शुभारंभ; CM शिवराज बोले- रीवा और उज्जैन की हवाई पट्टी का होगा विस्तार

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button