
नई दिल्ली। बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर जामिया यूनिवर्सिटी के बाहर बुधवार को प्रदर्शन हुआ। हंगामे के बीच पहुंची दिल्ली पुलिस ने यहां से 4 छात्रों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि 4 छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
इससे पहले जेएनयू (JNU) में इसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर बवाल हुआ था। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कहा कि जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के बाहर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर छात्र हंगामा कर रहे थे। इन्हें हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि जामिया यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर के कहने पर BBC की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग से पहले ये कार्रवाई की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जामिया की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बताते चलें कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग नहीं करने को कहा था।
लेफ्ट विंग ने की थी स्क्रीनिंग की घोषणा
बताते चलें कि लेफ्ट विंग का छात्र संगठन ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (SFI) ने पीएम मोदी पर बनी डॉक्यूमेंट्री दिखाने की घोषणा की थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई की। उधर, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की अनुमति देने से इंकार कर दिया। यूनिवर्सिटी प्रशास ने कहा कि वे विश्वविद्यालय के शांतिपूर्ण एकेडमिक माहौल को खराब करने वाले संगठनों को रोकने के लिए कदम उठा रहे हैं।
अनुमति नहीं ली गई
एसएफआई ने शाम 6 बजे डॉक्टयूमेंट्री दिखाने की योजना का ऐलान किया था। इससे कुछ घंटे पहले ही एसएफआई के चार सदस्यों को हिरासत में लिया गया है। एसएफआई की जामिया इकाई ने एक पोस्टर जारी किया जिसके अनुसार एससीआरसी लॉन गेट नंबर 8 पर शाम छह बजे डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी। हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि इस संबंध में अनुमतिि नहीं ली गई है।
SFI ने कहा- गलत तरीके से हिरासत में लिया
पुलिस द्वारा एसएफआई के सदस्यों को हिरासत में लिए जाने के बाद एसएफआई ने कहा- जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र और SFI की जामिया इकाई के सचिव अजीज, जामिया के छात्र और एसएफआई के दक्षिण दिल्ली क्षेत्र के उपाध्यक्ष निवेद्य, अभिराम और तेजस को दिल्ली पुलिस ने स्क्रीनिंग से पहले गलत तरीके से हिरासत में लिया।
यह भी पढ़ें BBC Documentary Screening Row : जामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों का हंगामा, पुलिस ने 4 को हिरासत में लिया