क्रिकेटखेलताजा खबर

पंजाब किंग्स प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर

आईपीएल : दिल्ली कैपिटल्स के लिए रोसोयू ने खेली धमाकेदार पारी,लिविंस्टन के सारे प्रयास विफल रहे

धर्मशाला। लियाम लिविंगस्टन के 48 गेंद में 94 रन के बावजूद पंजाब किंग्स आईपीएल के अहम मुकाबले में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स से 15 रन से हारकर प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई।

पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी दिल्ली ने पंजाब के रंग में भंग डालते हुए रिली रोसोयू के 37 गेंद में नाबाद 82 रन की मदद से दो विकेट पर 213 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम आठ विकेट पर 198 रन ही बना सकी। इंग्लैंड के बल्लेबाज लिविंगस्टन ने पांच चौकों और नौ छक्कों की मदद से बेहतरीन पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके । इस हार के बाद पंजाब के 13 मैचों में 12 ही अंक है और आखिरी मैच जीतने पर उसके 14 अंक होंगे जो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए काफी नहीं होंगे उसका नेट रनरेट भी माइनस 0.308 है ।

दूसरी ओर दिल्ली दस टीमों में नौवें स्थान पर है। पंजाब किंग्स 2014 में फाइनल में पहुंचने के बाद से पिछले नौ साल में अंतिम चार में जगह नहीं बना सकी है । दिल्ली के खराब क्षेत्ररक्षण का भी टीम फायदा नहीं उठा सके । दिल्ली ने लिविंगस्टन को तीन के स्कोर पर, अथर्व तायडे को 35 पर जीवनदान दिया और दोनों बार गेंदबाज कुलदीप यादव थे । दिल्ली ने लिविंगस्टोन और तायडे को रनआउट करने का मौका भी गंवाया । पंजाब ने 42 गेंद में 55 रन बनाने वाले तायडे को रिटायर्ड आउट करने का फैसला किया क्योंकि पारी के दूसरे चरण में वह खेल नहीं पा रहे थे। लिविंगस्टन ने तेजी से रन बनाकर 30 गेंद में 50 रन पूरे किए । एक समय पंजाब को चार ओवर में 79 रन चाहिए थे लेकिन बाद में दो ओवर में 38 रन की जरूरत थी। लिविंगस्टन ने 17वें ओवर में खलील अहमद को बेहतरीन स्ट्रोक्स लगाकर 20 रन निकाले। अगले ओवर में मुकेश कुमार ने तीन छक्के दे डाले। एनरिच नॉर्किया ने 19वें ओवर में सिर्फ पांच रन देकर सैम कुरेन का विकेट लिया और पंजाब को हार की ओर धकेल दिया ।

इससे पहले दिल्ली को शानदार शुरुआत दिलाते हुए एक महीने बाद वापसी कर रहे पृथ्वी शॉ ने 54 रन बनाए । पृथ्वी ने आखिरी मैच 20 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था । उन्होंने 35 गेंद में 50 रन पूरे किए जो आईपीएल में पिछली 13 पारियों में उनका पहला अर्धशतक है । उन्होंने अपनी पारी में 38 गेंद खेलकर सात चौके और एक छक्का जड़ा । कप्तान डेविड वॉर्नर ने 31 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों के साथ 46 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े जो इस सत्र की उनकी सबसे बड़ी साझेदारी है । इसके बाद रोसोयू ने आईपीएल में पहला अर्धशतक 25 गेंदों में पूरा किया । उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के अपने साथी खिलाड़ी कैगिसो रबाडा को छक्का लगाकर हाथ खोले । रबाडा ने तीन ओवर में 36 रन दे डाले जबकि सैम कुरेन ने 36 रन देकर दो विकेट लिए । दिल्ली ने पावरप्ले के छह ओवर में बिना किसी नुकसान के 61 रन बनाए।

संबंधित खबरें...

Back to top button