ताजा खबरराष्ट्रीय

उत्तरकाशी टनल हादसा Update : 24 घंटे से फंसे हैं 40 मजदूर, सुराख से ऑक्सीजन… पाइप से भेजा जा रहा खाना

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में दिवाली के दिन सुबह 4 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक निर्माणाधीन टनल धंस गई, जिसमें वहां काम कर रहे करीब 40 मजदूर फंस गए। NDRF, SDRF, फायर ब्रिगेड, नेशनल हाईवे के 200 से ज्यादा लोग पिछले 24 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं। वहीं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी घटना का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे। बता दें कि, यह टनल ​​​​ब्रह्मकमल और यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर सिल्क्यारा और डंडलगांव के बीच बनाई जा रही है।

सुरंग में फंसे सभी लोग सुरक्षित

उत्तरकाशी के CO प्रशांत कुमार के मुताबिक, मलबा हटाया जा रहा है। अभी 30-35 मीटर का मलबा रह गया है, जिसे हटाया जा रहा है। राहत की बात ये है कि, सुरंग में फंसे सभी लोग सुरक्षित हैं। उन्हें टनल में पानी की आपूर्ति के लिए बिछी पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन और खाना-पानी पहुंचाया जा रहा है। टनल में जिन राज्यों के मजदूर फंसे हैं उनमें बिहार के 4, उत्तराखंड के 2, बंगाल के 3, यूपी के 8, उड़ीसा के 5, झारखंड के 15, असम के 2 और हिमाचल प्रदेश का एक श्रमिक शामिल हैं।

पीएम ने ली रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिलक्यारा के पास अस्थाई हेलीपैड पर पहुंचे और अधिकारियों से रेस्क्यू अभियान की जानकारी ली। सीएम धामी ने सिलक्यारा टनल में रेस्क्यू अभियान पर कहा कि, पीएम ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। पीएम ने फंसे हुए लोगों के परिवारों को आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार और प्रशासन उन्हें बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

कैसे हुआ हादसा

NDRF के असिस्टेंट कमांडर करमवीर सिंह के मुताबिक, साढ़े 4 किलोमीटर लंबी और 14 मीटर चौड़ी इस टनल के स्टार्टिंग पॉइंट से 200 मीटर तक प्लास्टर किया गया था। उससे आगे कोई प्लास्टर नहीं था, जिसकी वजह से हादसा हो गया।

ये भी पढ़ें- हैदराबाद : कार रिपेयरिंग के दौरान केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग, 9 लोगों की मौत; सीएम केसीआर ने व्यक्त किया शोक

संबंधित खबरें...

Back to top button