
जबलपुर। गोरखपुर इलाके में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। रोजाना की तरह एक्सरसाइज करने जिम पहुंचे एक कारोबारी को वर्कआउट के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उनकी अंतिम क्षणों की झलक साफ देखी जा सकती है।
सामने आया डराने वाला VIDEO
मृतक की पहचान 51 वर्षीय यतीश सिंघई के रूप में हुई है, जो पेशे से कारोबारी थे। गोरखपुर थाना क्षेत्र स्थित गोल्ड जिम में नियमित रूप से एक्सरसाइज करने जाया करते थे। शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे वे जिम में मौजूद थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि यतीश डंबल लेकर चल रहे हैं। तभी उन्हें बेचैनी महसूस होती है और वे डंबल नीचे रख देते हैं। उनकी चाल धीमी हो जाती है। कुछ कदम आगे बढ़ते हैं और अचानक जमीन पर गिर पड़ते हैं।
CPR भी न बचा सका जान
घटना के तुरंत बाद जिम ट्रेनर और वहां मौजूद अन्य लोगों ने दौड़कर यतीश को उठाने की कोशिश की। उनकी सीने और पीठ पर मालिश की गई। CPR भी दिया गया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद उन्हें फौरन पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौत हार्ट अटैक के कारण हुई।
ट्रेनर कहा- सीने में दर्द था
यतीश सिंघई के ट्रेनर ने बताया कि सुबह जब वे जिम पहुंचे थे, तब उन्होंने हल्के सीने में दर्द की शिकायत की थी। उन्हें आराम करने और एक्सरसाइज न करने की सलाह दी गई थी। यहां तक कि ज्यादा वजन उठाने से भी मना किया गया था। लेकिन इसके बावजूद यतीश ने हैवी वेट ट्रेनिंग करना जारी रखा, जो शायद उनके लिए घातक साबित हुआ।
ये भी पढ़ें- भोपाल : तेज रफ्तार कार नहर में गिरी, एयर इंडिया की एयरहोस्टेस की मौत