नई दिल्ली। आईपीएल में आज डबल हेडर मुकाबले होंगे। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। वहीं दूसरा मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से शारजाह में खेला जाएगा। कोलकाता अगर इस मैच को जीतता है तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता साफ हो जाएगा। वहीं हारने पर प्लेऑफ की राह आसान नहीं होगी। इसके बाद कोलकाता को मुंबई और हैदराबाद के बीच होने वाले मैच के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। साथ ही उम्मीद करनी होगी कि मुंबई भी यह मैच हार जाए।
दोनों ही टीमों के हैं 12 अंक
प्वाइंट टेबल में इस समय कोलकाता और मुंबई दोनों के 13 मैचों के बाद 12 अंक हैं। नेट रन रेट के हिसाब से कोलकाता मुंबई से आगे है। अगर दोनों केकेआर और मुंबई अपने-अपने अंतिम मैच जीतते हैं तो फिर फैसला नेट रन रेट से होगा। इसलिये इयोन मॉर्गन की टीम, जिसका रन रेट पॉजिटिव है (0.294) बढ़त बनाना चाहेगी। वहीं, मुंबई की टीम का (-0.048) रन रेट नेगेटिव है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयोन मॉर्गन (कप्तान), शाकिब अल हसन/आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउदी/लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती।
सनराइजर्स हैदराबाद: एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया।
A look at the Points Table after Match 52 of #VIVOIPL pic.twitter.com/7DNFup4qDg
— IndianPremierLeague (@IPL) October 6, 2021