जबलपुरमध्य प्रदेश

बालाघाट में करंट लगने से बाप-बेटी की मौत, बिजली का तार टूटकर आंगन में गिरा, लोगों ने विद्युत विभाग पर लगाया आरोप

मप्र के बालाघाट जिले के वारासिवनी तहसील क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई। बिजली का तार टूटकर आंगन में गिर गया। करंट में बुरी तरह झुलसने से बाप-बेटी की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना के बाद से वार्ड में आक्रोश का माहौल है। सूचना पर पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर स्‍वजनों को सौंप दिए है।

ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी कार: घट्टिया के विधायक के भाई समेत दो की मौत, बेटा गंभीर, शादी समारोह से लौट रहे थे

आंगन में बैठे बाप-बेटी पर गिरा तार

जानकारी के मुताबिक, वार्ड 7 कटंगी रोड वारासिवनी निवासी राजू टेकाम(40) अपने पुत्री पलक टेकाम(06) के साथ अपने घर के आंगन में बैठे हुए थे। खंभे में स्पार्किंग हुई और तार टूटकर आंगन में बैठे पिता-पुत्री पर गिर गया। इस घटना में दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: उज्जैन रोड पर हादसा: रतलाम से देवास लौट रहे 2 युवकों की कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दोनों की मौत

घटना का विद्युत विभाग को बताया जिम्मेदार

घटना के बाद से वार्ड में आक्रोश का माहौल है। लोगों ने विद्युत विभाग को इसका जिम्मेदार बताया हैं। वहीं बताया जा रहा है कि लगातार हो रही स्पार्किंग की शिकायत विद्युत विभाग को दी गई थी। लेकिन उसके बाद भी विद्युत विभाग के जिम्मेदार नहीं पहुंचे और ये घटना हो गई। फिलहाल विभाग ने इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है।

ये भी पढ़ें: मंदसौर में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, वाहनों की लगी लंबी कतार

संबंधित खबरें...

Back to top button