
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के कई थाना क्षेत्रों में कुछ बदमाशों द्वारा बर्तन चमकाने के नाम पर कई लोगों से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोपी इतने शातिर है कि वह बर्तन चमकाने का पाउडर दिखाते हैं और उसके बाद घर में रखे जेवर भी मंगवाते हैं। पाउडर इतना कारगर रहता है कि कुछ ही देर में पीतल तांबे के बर्तन चमक जाते हैं, जिस भी घर को आरोपी निशाना बनाते हैं उसके घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण को मंगवाते हैं और बातों में उलझा कर फरार हो जाते हैं।
सोशल मीडिया पर आरोपियों के फोटो वायरल
इंदौर के दो थाना क्षेत्रों में अब तक इस गैंग ने अपनी वारदात को अंजाम दिया है। वहीं पुलिस कमिश्नर द्वारा एडवाइजरी जारी करके गैंग के दो सदस्यों के फोटो, वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किए गए हैंष
जानें पूरा मामला
ताजा मामला इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है, जहां पर इस गैंग के सदस्य द्वारा महिला को पहले घर के बर्तन चमका के दिखाए गए, जब महिला इसके झांसे में आ गई तो उसने हाथ के लगभग 25 ग्राम के सोने के कंगन आरोपियों को दे दिए। आरोपी ने महिला को बातों में उलझाया और सोने के कंगन लेकर फरार हो गए। महिला को जब इसके बारे में जानकारी लगी तो उसने पुलिस को सूचना दी, वहीं कुछ दिन पहले जुनी थाना क्षेत्र में भी 85 ग्राम सोने के जेवर पर आरोपियों ने हाथ साफ किए थे।
पुलिस कमिश्नर इस गैंग को लेकर 2 दिन पहले एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें 2 आरोपियों के फुटेज वायरल किए गए थे। दोनों आरोपियों पर शक है कि वह शहर के कई थाना क्षेत्र में घूमकर इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
#इंदौर : कई थाना क्षेत्रों में बदमाशों ने #बर्तन चमकाने के नाम पर कई लोगों से #धोखाधड़ी की। #पुलिस कर रही मामले की जांच।@MPPoliceDeptt #Fraud @comindore @CP_INDORE#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/p1CS0xos02
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 14, 2023