ताजा खबरराष्ट्रीय

Cyclone Michaung : कहर बरपा रहा मिचौंग… आंध्र प्रदेश से टकराया तूफान; 110 KMPH की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी

चेन्नई। दक्षिण बंगाल की खाड़ी में 2 दिसंबर को उठा तूफान ‘चक्रवाती तूफान’ में तब्दील हो गया है। जिसे ‘मिचौंग’ नाम दिया गया है। यह तूफान आज यानी मंगलवार दोपहर आंध्र प्रदेश के नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच टकराया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को यह जानकारी दी थी। मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 90 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे (KMPH) की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

11 KMPH की रफ्तार से आगे बढ़ रहा तूफान

आंध्र प्रदेश के बापटला तट पर समुद्र के अंदर ऊंची-ऊंची लहरें उठने लगी हैं। चक्रवाती तूफान अभी चेन्नई के तट से महज 90 किलोमीटर दूर है। वहीं, आंध्र प्रदेश के नेल्लोर से 40 किलोमीटर और मछलीपट्टनम से 150 किलोमीटर दूर है। फिलहाल, मिचौंग 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।

आंध्र प्रदेश की इन जगहों पर हाई अलर्ट

साइक्लोन मिचौंग को लेकर आंध्र प्रदेश में हाई अलर्ट है। राज्य सरकार ने तिरुपति, नेल्लोर, प्रकाशम, बापटला, कृष्णा, पश्चिम गोदावरी, कोनसीमा और काकीनाड़ा जिले में रेड अलर्ट जारी किया है। इन 8 जिलों में NDRF और SDRF की 5-5 टीमें को तैनात किया गया हैं।

‘मिचौंग’ की स्थिति पर मौसम विभाग ने दी जानकारी

विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट में तूफान की जानकारी देते हुए लिखा- गंभीर चक्रवाती तूफान मिगजौम 5 दिसंबर को 8:30 बजे दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के पास, अक्षांश 15.2°N ,देशांतर 80.25°E, अगले 4 घंटों के दौरान बापटला के करीब दक्षिण आंध्र प्रदेश तट को पार कर जाएगा। जिसमें 90-100 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से हवा की गति 110 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

तमिलनाडु के सीएम से अमित शाह ने की बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मिचौंग के कारण उत्पन्न स्थिति पर सोमवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगास्वामी से फोन पर बात की। चक्रवात ‘मिचौंग’ के कारण चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति से निपटने के लिए किए गए उपायों का जायजा लिया।

अमित शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा- “लोगों की जान बचाने के लिए उन्हें मोदी सरकार की ओर से सभी जरूरी सहायता का आश्वासन दिया है। एनडीआरएफ की पर्याप्त तैनाती पहले ही की जा चुकी है। आगे की सहायता के लिए अतिरिक्त टीमें तैयार हैं।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया ट्वीट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा- तमिलनाडु में चक्रवात मिचौंग से हुई तबाही और मौतों की खबर से व्यथित हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है उनके प्रति मेरी संवेदना। जैसे-जैसे चक्रवात आगे बढ़ रहा है, मैं तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे अपनी सरकार के राहत और बचाव प्रयासों में हर संभव सहायता दें।

चेन्नई एयरपोर्ट पर कामकाज शुरू

सोमवार को तूफान ने चेन्नई में काफी तबाही मचाई। इसमें 8 लोगों की मौत हो गई। जलभराव के चलते ठप पड़े चेन्नई एयपोर्ट पर कामकाज आज फिर से शुरू हो गया है। वहीं, पिछले 16 घंटे से बंद चेन्नई एयरपोर्ट से फ्लाइट फिर से चालू हो गई हैं।

मिचौंग के स्वागत की क्या तैयारी ?

कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति ने खाड़ी में बन रहे चक्रवात ‘मिचौंग’ के लिए राज्य सरकारों, केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों की तैयारियों की समीक्षा की। विशाखापट्टनम साइक्लॉन वॉर्निंग सेंटर की MD सुनंदा ने बताया- 3 दिसंबर से तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश तट पर हवाएं और बारिश बढ़ जाएगी। दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की आशंका है।

बिपरजॉय तूफान ने मचाई थी तबाही

13 जून को अरब सागर से उठे बिपरजॉय तूफान ने भारत के राज्यों में तबाही मचाई थी। 15 जून की शाम को तूफान गुजरात के कच्छ जिले के जखौ पोर्ट से टकराया। इस दौरान 150 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। इसके चलते गुजरात-मुंबई के तटीय इलाकों में भारी बारिश हुई। इस दौरान गुजरात में 9 लोगों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें- Cyclone Michaung : मिचौंग तूफान का कहर… भारी बारिश से रनवे और सड़कों पर भरा पानी, 144 ट्रेनें रद्द

संबंधित खबरें...

Back to top button