ताजा खबरराष्ट्रीय

चंडीगढ़ : पठानकोट में भारत-पाक सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर

अमृतसर/जम्मू सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सतर्क जवानों ने पठानकोट के अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। बीएसएफ के मुताबिक, 26 फरवरी की सुबह ताशपतन बॉर्डर पोस्ट (बीओपी) पर जवानों ने सीमा पार संदिग्ध गतिविधि देखी। बीएसएफ के जवानों ने बुधवार सुबह एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया।

ताशपतन क्षेत्र में दिखी संदिग्ध गतिविधि

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएसएफ के कर्मियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमावर्ती चौकी के ताशपतन क्षेत्र में कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी। बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिए को चेतावनी दी, बावजूद इसके वह सीमा पार कर भारत में घुसने का प्रयास करता रहा।

घुसपैठिए का क्या मकसद था ?

अधिकारी फिलहाल इस बात का पता लगा रहे हैं कि बीएसएफ की गोलीबारी में मारे गए घुसपैठिए का मकसद क्या था और उसकी पहचान की जा रही है। बीएसएफ, जम्मू फ्रंटियर के एक प्रवक्ता ने कहा कि घटना के संबंध में ‘पाकिस्तान रेंजर्स’ के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया जाएगा। बीएसएफ भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा करता है, जिसमें पंजाब में 553 किलोमीटर लंबा सीमा क्षेत्र भी शामिल है।

संबंधित खबरें...

Back to top button