ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Rajinikanth Health Update : रजनीकांत की हालत स्थिर, जल्द डिस्चार्ज होंगे थलाइवा, अस्पताल ने जारी किया हेल्थ अपडेट

चेन्नई। जाने माने फिल्म अभिनेता रजनीकांत की हालत स्थिर है। वह पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं तथा दो दिन के भीतर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। अपोलो अस्पताल ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है। पेट दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बता दें कि, पिछले कई सालों में रजनीकांत की तबियत कई बार खराब हुई है। 2016 में उनका अमेरिका में किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था।

बिना सर्जरी के ठीक हुए थलाइवा

रजनीकांत को 30 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अपोलो अस्पताल ने यहां एक बयान में कहा कि उनके हृदय से निकलने वाली मेन ब्लड वेसल में सूजन थी, जिसे बिना सर्जरी के ही ठीक किया गया है। पहले कहा जा रहा था कि एक्टर को इलेक्टिव प्रोसिजर से गुजरना पड़ा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उनकी कोई सर्जरी नहीं करनी पड़ी। डॉक्टर्स ने बताया कि उनका ट्रीटमेंट ट्रांसकैथेटर मेथड से किया गया।

हेल्थ बुलेटिन में आगे बताया गया किया सीनियर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सतीश राय ने उनके Aorta (शरीर की सबसे बड़ी आर्टरी, जो दिल तक ब्लड का सर्कुलेशन करती हैं) में एक स्टर्नर डाला है, जिससे सूजन पूरी तरह से बंद हो गई। ये पूरा प्रॉसिजर प्लानिंग के तहत एकदम सक्सेसफुल हुआ। रजनीकांत की हालत स्थिर है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। डॉक्टर्स का कहना है कि उन्हें दो दिन ऑब्जर्वेशन में रखकर डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

रजनीकांत अपकमिंग फिल्में

रजनीकांत फिलहाल लोकेश कनगराज की फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग में बिजी हैं। जय भीम के निर्देशक टीजे ज्ञानवेल के साथ रजनीकांत की पहली फिल्म ‘वेट्टैयन’ 10 अक्टूबर को स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए तैयार है। लाइका प्रोडक्शंस द्वारा प्रोड्यूस फिल्म में अमिताभ बच्चन, फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, रितिका सिंह सहित कई कलाकार हैं।

रजनीकांत आखिरी बार एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘जेलर’ में नजर आए थे ये फिल्म 9 अगस्त, 2023 को रिलीज हुई थी और साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक रही थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button