
हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के सुदामा नगर में रहने वाली एक नवविवाहिता ने फांसी के फंदे पर झूलकर मौत को गले लगा लिया। घटना के बाद जहां मायके वालों ने दहेज का आरोप लगाते हुए इस पूरी घटना को हत्या बताया। वहीं, परिजनों द्वारा शव रखकर प्रदर्शन भी किया गया। सूचना मिलने के बाद अन्नपूर्णा पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने की कोशिश की। लेकिन, परिजन ससुराल पक्ष पर कार्रवाई करने की बात करते रहे। पुलिस ने मृतिका का अंतिम संस्कार होने के बाद पति और ससुर को सीधे अन्नपूर्णा थाने ले गई और हवालात में बंद कर दिया गया। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
वहीं, अधिकारियों का कहना था कि इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही ससुराल पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लेकिन उससे पहले नवविवाहिता की मौत के मामले को संवेदनशीलता से देखते हुए पुलिस द्वारा श्मशान घाट से ही पति और ससुर को सीधे हवालात की सलाखों के पीछे कर दिया गया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार…..
एसीपी बीपीएस परिहार ने बताया कि वर्ष 2017 के लगभग मृतिका इंदु तिवारी निवासी शिवपुरी का विवाह इंदौर के रहने वाले गौरव तिवारी से हुआ था। शादी के बाद उनका 4 साल का मासूम बच्चा भी है। प्रताड़ना के चलते ही नवविवाहिता ने यह कदम उठाया होगा। वहीं, पुलिस इसमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही प्रकरण पंजीबद्ध करेगी। लेकिन, मामले की गंभीरता से देखते हुए पुलिस द्वारा ससुर और पति को पहले ही अन्नपूर्णा थाना उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।
मायके पक्ष का आरोप
परिजनों ने बताया कि कुछ वर्ष पहले मृतिका इंदु तिवारी की शादी गौरव तिवारी से हुई थी, उनका 4 साल का बेटा भी है। इंदु अपने मायके पक्ष से लंबे समय से बात नहीं कर पा रही थी और पति-पत्नी का किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था। मायके पक्ष का आरोप है कि मृतिका इंदु को ससुराल वालों ने मारा है और उसके बाद उसे फंदे पर लटका दिया।
ससुराल पक्ष ने दहजे की मांग की
मायके पक्ष से परिजनों का कहना है कि ससुराल पक्ष से लंबे समय से 10 लाख रुपए दहेज की मांग की जा रही थी। वहीं, गुरुवार को मृतिका की मौत की खबर सुनते ही मायके पक्ष द्वारा ससुराल पक्ष पर दहेज का आरोप भी लगाया गया था। परिजनों द्वारा शव यात्रा से पहले मृतिका का शव रखकर घर के बाहर ही हंगामा किया गया।
#इंदौर : नवविवाहिता की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, शव रखकर परिजनों ने जताया विरोध।#अन्नपूर्णा_थाना_क्षेत्र का मामला।@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/jPk2fAyWLB
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 5, 2023