ग्वालियरमध्य प्रदेश

जल संसाधन विभाग के बाबू को 35 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, दतिया में लोकायुक्त की कार्रवाई; बिल भुगतान के एवज में कार्यपालन यंत्री ने मांगे थे 85 हजार

लोकायुक्त ग्वालियर ने गुरुवार को दतिया में बड़ी कार्रवाई की है। जल संसाधन कार्यालय में पदस्थ बाबू रामसिया पाठक को 35 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। टीम ने इस मामले में कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार पाठक को भी आरोपी बनाया है। मड़ीखेड़ा डैम दतिया में बिजली बिल भुगतान के एवज में 85 हजार रुपए की मांग कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: रोजगार सहायक को 1 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा, शिवपुरी में लोकायुक्त की कार्रवाई; बिल के भुगतान के बदले मांगे थे रुपए

85 हजार की मांगी थी रिश्वत

जानकारी के मुताबिक, आवेदक आशुतोष श्रीवास्तव (50) पिता राम गोपाल श्रीवास्तव निवासी बाबा कपूर की गली गोहद बिजली ठेकेदार हैं। मड़ीखेड़ा डैम दतिया में बिल भुगतान के नाम पर कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार पाठक ने उससे 85 हजार रुपए की मांग की थी। जिसकी शिकायत आवेदक ने ग्वालियर लोकायुक्त एसपी से की थी। शिकायत की जांच के बाद आवेदक कार्यपालन यंत्री से बात करने के लिए कहा गया। बातचीत के बाद कार्यपालन यंत्री ने बाबू रामसिया को 35 हजार रुपए देने के लिए बोला था।

लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा

बाबू ने आवेदक को पैसे लेकर लाइट मिशनरी डिवीजन कार्यालय राजघाट कॉलोनी दतिया बुलाया था। लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को तय राशि लेकर आवेदक को बाबू के पास भेजा। जहां आवेदक से जैसे ही बाबू ने पैसे लिए, लोकायुक्त टीम ने उसको रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में कार्यपालन यंत्री पाठक व बाबू रामसिया को आरोपी बनाया है।

ये भी पढ़ें: MP Cabinet Meeting: भदभदा में बनेगा पुलिस का अस्पताल, लाडली को कॉलेज में 25 हजार देने को स्वीकृति

संबंधित खबरें...

Back to top button