भोपालमध्य प्रदेश

राजगढ़ में दर्दनाक हादसा: 30 फीट नीचे खाई में गिरी कार, पूर्व विधायक के रिश्तेदार सहित 2 की मौत

राजगढ़ में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल से 30 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में बीजेपी के पूर्व विधायक हजारी लाल के बहनोई लक्ष्मीचंद दांगी और ठेकेदार धनश्याम विश्वकर्मा की मौत हो गई। जबकि कार में सवार नगरपरिषद इंजीनियर घायल हैं।

ये भी पढ़ें: महंगा पड़ा मूंछ रखना: कांस्टेबल का मूंछों पर ताव देना अफसरों को नहीं आया रास, किया सस्पेंड

नपा इंजीनियर को किया भोपाल रेफर

जानकारी के अनुसार, रविवार को भोजपुर के पास हुए हादसे में जीरापुर नगरपरिषद में पदस्थ सहायक राजस्व निरीक्षक लक्ष्मीचंद दांगी (50) और कामखेड़ा मंदिर निर्माण में सहयोगी रहे ठेकेदार घनश्याम विश्वकर्मा की मौके पर मौत हो गई। हादसे में नगरपरिषद उपयंत्री ब्रजेश उपाध्याय (51) घायल हो गए, जिन्हें भोपाल रेफर कर दिया है।

ये भी पढ़ें: पशुपतिनाथ की शरण में VD शर्मा: बोले- बीजेपी का एक बूथ अध्यक्ष भी बन सकता है राष्ट्रीय अध्यक्ष

कामखेड़ा मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे

बता दें कि मृतक लक्ष्मीचंद दांगी खिलचीपुर के पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी के बहनोई हैं। कामखेड़ा में हो रहे मंदिर के निर्माण में तीनों का विशेष सहयोग है। तीनों रविवार को कामखेड़ा मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। इस दौरान भोजपुर के पास कार अनियंत्रित होकर नाले के पुल से करीब 30 फीट नीचे खाई में जा गिरी।

ये भी पढ़ें: ओलावृष्टि के नुकसान का होगा आकलन; CM शिवराज बोले- किसानों को राहत राशि के साथ मिलेगा फसल बीमा का लाभ

संबंधित खबरें...

Back to top button