
छतरपुर। जिले के चंदला थाना क्षेत्र क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां अपनी प्रेमिका को लेकर भागे बेटे के पिता को तालिबानी सजा दी गई। पिता के दोनों हाथ पैर को जंजीर से बांधकर गांव के नीम के पेड़ से बांध दिया। इतना ही नहीं दो दिनों तक उसके साथ मारपीट की गई। दो दिन बाद जब पीड़ित अपनी पत्नी के साथ घर गया तो खुद को कमरे में बंद कर फांसी के फंदे पर झूल गया।
#MP : #छतरपुर में बेटा प्रेमिका के साथ भागा तो पिता को मिली #तालिबानी सजा। दोनों हाथ-पैर बांध कर गांव के नीम के पेड़ से बांध दिया गया। दो दिनों तक हुई मारपीट। दो दिन बाद घर जाने पर लगा ली फांसी।@MPPoliceDeptt @Dial100_MP #Crime #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/yOQafFa6Ie
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 14, 2023
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक, जिले के चंदला थाना क्षेत्र के बछोंन चौकी अंतर्गत पंचमपुर गांव में रहने वाले उधा अहिरवार एवं सावित्री अहिरवार का बेटा पीरा गांव की रहने वाली सजातीय लड़की को लेकर भाग गया। इससे नाराज लड़की पक्ष के लोगों ने उधा अहिरवार को बुलाकर समाज के लोगों के द्वारा एक पंचायत बुलाई, जिसमें उससे यह कहा की वह कहीं से भी अपने बेटे और लड़की को ढूंढकर लाए नहीं तो उसको बंधक बना लिया जाएगा।
जब उधा अहिरवार एवं उसकी पत्नी ने अपने बेटे खोजने में असमर्थता जताई तो लड़की पक्ष के लोगों ने उधा अहिरवार के हाथ पैर बांधकर नीम के पेड़ से बांध दिया। उसके साथ दो दिनों तक मारपीट करते रहे।
दो दिनों तक बांधकर की मारपीट
इधर, उधा की पत्नी सावित्री का कहना है की उसके पति को लड़की पक्ष के लोग दो दिनों तक पेड़ से बांधकर मारपीट करते रहे। दो दिनों बाद जब मामला फैला तो उन्होंने हमको छोड़ दिया। इस बीच हम लोग कई बार पुलिस को फोन लगाते रहे, लेकिन पुलिस नहीं आई। बंधन से छुटने के बाद जब वह अपने पति को घर लेकर आई तो कुछ देर तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन जब शौच करने के लिए जंगल गई और लौटकर आई तो उसने देखा कि उसका पति फांसी के फंदे पर लटका है।
पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक की पत्नी सावित्री का कहना है कि उसके पति की हत्या की गई है। जब वह घर लौट कर आए तो लड़की पक्ष के कुछ लोग पीछे-पीछे आ गए थे।जब वह शौच के लिए गई तो उन्होंने मेरे पति की हत्या कर दी और फांसी के फंदे पर लटका दिया।
6 लोगों पर मुकदमा दर्ज
छतरपुर एमपी सचिन शर्मा ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया है की मामला 4 मार्च का है। 6 आरोपियों पर 306, 341 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
वीडियो वायरल होने से हुआ खुलासा
चंदला थाना प्रभारी अतुल दीक्षित ने बताया की दो दिनों तक मामले में किसी ने भी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। बंधक बनाकर मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता समझते हुए जांच शुरू की। दीक्षित ने बताया की प्रेमी जोड़ा राजस्थान में रहकर मजदूरी का काम करता था और वही से दोनों भाग गए, जिसके बाद यह घटना हुई।
(इनपुट- हेमंत नागले)