अन्यखेलग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर के दिव्यांग पैरा स्वीमर सतेंद्र ने रचा इतिहास, 36 KM लंबे नार्थ चैनल को पार कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले पैरा स्वीमर सत्येंद्र सिंह लोहिया ने नया इतिहास रच दिया है। दिव्यांग सतेंद्र सिंह लोहिया ने नार्थ आयरलैंड में 36 किलोमीटर लंबे नार्थ चैनल को14 घंटे 39 मिनट में पार करके विश्व रिकॉर्ड बनाया है। सत्येंद्र ने सबसे कम समय में चैनल को पार करने का रिकॉर्ड बनाया है। सतेंद्र अब इंग्लिश चैनल, कैटलीना चैनल और अब नार्थ चैनल पार करने वाला पहले एशियाई दिव्यांग तैराक बन गए हैं।

12 डिग्री तापमान में की 36 KM तैराकी

सत्येंद्र ने 20 सितंबर को नार्थ आयरलैंड के समय 6:31 बजे और भारतीय समय अनुसार 11:00 बजे नॉर्थ चैनल समुद्र में तैराकी शुरू की। डोनगड़ी और पोर्ट पेट्रियट स्कॉटलैंड के बीच की 36 किलोमीटर दूरी की तैराकी है। बता दें कि किसी भी व्यक्ति के लिए इस चैनल में लगातार तैराकी करना बहुत ही मुश्किल का काम होता है, क्योंकि इसका तापमान लगभग 12 डिग्री के आस पास होता है।

नार्थ चैनल।

इंग्लिश चैनल से ज्यादा ठंडा है पानी

बता दें कि वर्ल्ड में ये सबसे ठंडा चैनल है, जिसका तापमान 12 डिग्री के लगभग है। साथ ही ये एशिया की पहली टीम है, जिसने ठंडे नार्थ चैनल को पार किया है। इस नार्थ चैनल का पानी इंग्लिश चैनल से भी काफी ठंडा है। साथ ही शार्क मछलियों के हमले का खतरा भी हर समय बना रहता है।

ये हैं उपलब्धियां

गौरतलब है कि इंटरनेशनल पैरा स्वीमर सत्येंद्र सिंह लोहिया ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में ओलंपिक स्वीमिंग एनएसडब्ल्यू 2017 स्टेट ओपन चैंपियनशिप में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता था। मई 2017 में सतेंद्र ने ओपन वाटर सी-स्वीमिंग फीट ऑफ 33 किलोमीटर को सफलतापूर्वक पार किया। सतेंद्र ने 24 जून 2018 को 12 घंटे 24 मिनट में इंग्लिश चैनल पार किया, जोकि एक रिले इवेंट था। इस इवेंट के लिए उनका नाम एशियाई लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था। इसके बाद अमेरिका में 18 अगस्त 2019 को सत्येंद्र ने 11 घंटे 34 मिनट में कैटरीना चैनल पार किया, जिसके साथ ही सत्येंद्र टीम इवेंट में इस चैनल को पार करने वाले पहले एशियाई दिव्यांग तैराक बन गए।

सतेंद्र सिंह लोहिया की पीएम मोदी ने भी की थी तारीफ

पीएम मोदी कर चुके हैं सम्मानित

सत्येंद्र सिंह ने 7 नेशनल पैरा तैराकी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर देश के लिए 24 पदक हासिल किए हैं। 2014 में मध्य प्रदेश की तरफ से सर्वोच्च खेल सम्मान विक्रम अवार्ड से अंतर्राष्ट्रीय पैरा स्वीमर सत्येंद्र सिंह लोहिया को नवाजा गया। इसके बाद 3 दिसंबर 2019 को उपराष्ट्रपति द्वारा सर्वश्रेष्ठ पहले दिव्यांग खिलाड़ी का राष्ट्रीय अवॉर्ड भी इनके नाम है। सत्येंद्र सिंह लोहिया को पीएम नरेंद्र मोदी भी सम्मानित कर चुके हैं। कैटलीना चैनल तैर कर पार कर लौटे सतेंद्र ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी। पीएम ने भी सतेंद्र की तारीफ की थी।

ये भी पढ़ें: MP की बेटी ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में मंगोलियन को पछाड़ा; CM शिवराज ने दी बधाई

ग्वालियर में स्वागत की तैयारियां शुरू

सत्येंद्र की इस नई सफलता से उनके परिवार वाले बेहद खुश हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सत्येंद्र 25 तारीख को ग्वालियर पहुंच रहे हैं। इसको लेकर उनके परिवार में खुशी का माहौल है और सभी ने उनके स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी हैं। ताकि वह जोरो-शोरों से उनकी सफलता और साहस के लिए उन्हें बधाई दे सकें। ग्वालियर में सुरेश नगर के पास इनका घर है। सतेंद्र इंदौर में इनकम टैक्स विभाग में कार्यरत हैं। सत्येंद्र के परिवार के साथ ही पूरे ग्वालियर को भी उन पर बेहद गर्व है।

सीएम शिवराज ने दी बधाई

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अंतर्राष्ट्रीय पैरा स्विमर सत्येंद्र सिंह लोहिया को 14 घंटे 39 मिनट के संकल्पित प्रयास से 36 किमी लंबे व 12 डिग्री के ठंडे पानी में कठिनतम नॉर्थ चैनल को पार करने पर हार्दिक बधाई। साथ ही उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश व देश को अपने साहसिक और अद्वितीय प्रयास से आपने पुन: गौरवान्वित किया है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button