
इंदौर पुलिस ने बीते दिनों हुए एक अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या की वजह महज ढाई हजार रुपए का लेन-देन बताई जा रही है। दोनों आरोपी हत्या को अंजाम देने के बाद गुजरात भाग गए थे। पुलिस की टीम ने आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से मृतक की सोने की चैन और मोबाइल जब्त किया है।
इंदौर पुलिस ने बीते दिनों हुए एक अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या की वजह महज ढाई हजार रुपए का लेनदेन बताई जा रही है. #IndoreNews #PeoplesUpdate #MurderMystery #CrimeNews pic.twitter.com/qQUwo6ovIl
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 12, 2022
कॉल डिटेल से हुआ खुलासा
दरअसल, घटना 8 अप्रैल को इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के तिरुमला टाउनशिप की है। जहां टाउनशिप के पीछे खाली पड़े मैदान में एक युवक शव मिला था। पुलिस ने युवक की पहचान अजय शर्मा के रूप में की। पुलिस ने मृतक की कॉल डिटेल निकाली तो लास्ट समय में सिद्धार्थ और राकेश से बात होना पाया गया। जिस पर पुलिस टीम में दोनों के घर दबिश दी, लेकिन दोनों ही घर से फरार थे।
ये भी पढ़ें: उज्जैन में ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी; पेटी में मिला बुजुर्ग महिला का शव, अलग जगह मिला बेटे और पोते के शव
अहमदाबाद में मिली आरोपी की लोकेशन
एसीपी राजीव भदौरिया ने बताया कि पुलिस ने साइबर सेल की मदद से दोनों के मोबाइल नंबर ट्रेस करें जिस पर उनकी लोकेशन गुजरात बताई गई पुलिस की एक टीम दोनों आरोपियों को पकड़ने तुरंत गुजरात के अहमदाबाद पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी वहां से भाग चुके थे। इंदौर पुलिस ने अहमदाबाद पुलिस की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रैस की तो आरोपी की लोकेशन नासिक बताई गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद नासिक पहुंचकर आरोपी सिद्धार्थ को गिरफ्तार कर इंदौर लेकर आई।
ढाई हजार रुपए नहीं देने पर मार डाला
इंदौर पहुंचकर अरोपियों से पूछताछ की तो उसने अपने दोस्त राकेश का नाम बताया जिस पर आरोपी राकेश को भी गिरफ्तार किया। पूरे मामले में जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने महज ढाई हजार रुपए के पीछे अजय की हत्या करना कबूला है। घटना के दिन दोनों आरोपियों ने अजय को खाली पड़े मैदान में बात करने के लिए बुलाया था। जहां आरोपियों ने अपने ढाई हजार रुपए मांगे जिस पर उनका आपस में विवाद हुआ। जिसके बाद दोनों आरोपियों ने पहले अजय का गला दबाया उसके बाद ईंट से उसका सिर कुचलकर हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।