
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ आज शाम ओपन थिएटर में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखने जाएंगे। मुख्यमंत्री ने इन दिनों की चर्चित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के अभिनेता विक्रांत मैसी से आज वीडियो कॉल के जरिए चर्चा कर उन्हें उत्कृष्ट अभिनय के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं। कहा- मैं आज अपने मंत्रिमंडल के सहयोगी और विधायकों के साथ मूवी देखूंगा। राज्य सरकार इस फिल्म को ‘टैक्स फ्री’ पहले ही कर चुकी है।
सीएम ने एक्स पर पोस्ट किया वीडियो
सीएम डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर इस संबंध में वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि वे अभिनेता विक्रांत मैसी को उत्कृष्ट अभिनय के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वे आज अपने मंत्रिमंडल के साथियों के साथ इस फिल्म को देखने जा रहे हैं।
सीएम ने दिया MP आने का न्यौता
मैसी ने इस दौरान मप्र में फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार माना। सीएम डॉ. यादव इस समय गुजरात प्रवास पर हैं। वे आज अहमदाबाद से भोपाल लौटने के बाद कैबिनेट की बैठक लेंगे। इसके बाद वे शाम सात बजे से ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखने जाएंगे।
वीडियो कॉल पर संवाद के दौरान सीएम यादव ने विक्रांत मैसी को मप्र आने का न्यौता दिया। सीएम ने कहा कि फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए हम कई तरह की छूट दे रहे हैं। इस पर विक्रांत ने कहा कि मैं एमपी में चार फिल्में कर चुका हूं। एक फिल्म प्रकाश झा की थी, जिसकी शूटिंग के लिए भोपाल भी आया था। पिछले माह सीहोर में शूटिंग के लिए आया था, लेकिन आपसे मुलाकात नहीं कर सका। अगले साल कुछ फिल्मों की शूटिंग के लिए फिर से एमपी आऊंगा।
मप्र में फिल्म टैक्स-फ्री
बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एक दिन पहले ही इस फिल्म को मप्र में टैक्स-फ्री करने की घोषणा की थी। सीएम ने कहा था कि हम इस फिल्म को टैक्स-फ्री कर रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग फिल्म देख सकें।
चर्चाओं में है फिल्म
दरअसल, 15 नवंबर को रिलीज हुई यह फिल्म लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। सीएम डॉ. यादव राजधानी के अशोका लेक व्यू में अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों और विधायकों के साथ बॉलीवुड फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे। गुजरात में हुए गोधरा कांड पर बेस्ड इस फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं।
क्या है फिल्म की कास्ट
‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा जैसे कलाकार हैं। फिल्म का निर्देशन रंजन चंदेल ने किया है और इसे प्रोड्यूस किया है एकता कपूर ने। फिल्म की बॉक्स ऑफिस शुरुआत काफी धीमी रही। फिल्म का उद्देश्य गोधरा कांड के तथ्यों को सामने लाना है।
गोधरा कांड क्या है ?
दरअसल, 27 फरवरी 2002 का वो दिन शायद ही कोई भूल पाया होगा। जब साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में कारसेवकों से भरी बोगी को आग लगा दी गई थी। जिसमें करीब 59लोगों की जलकर मौत हो गई थी। उसके बाद गुजरात में दंगे भड़क गए। उसी की सच्चाई को बयां करती हुई फिल्म The Sabarmati Report 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अब इस फिल्म के माध्यम से लोग उस घटना को जान सके इसलिए इसका जोर-शोर के साथ प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- दुनिया का सबसे भारी रॉकेट ‘Starship’ आज भरेगा 6वीं उड़ान, जानें आखिर मकसद क्या है?