ग्वालियरमध्य प्रदेश

मुरैना में रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, जमीन नामांतरण के एवज में किसान से मांगे थे 5 हजार रुपए, 35 सौ में सौदा तय हुआ

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। गंजरामपुर गांव के एक किसान से नामांतरण के एवज में रिश्वत लेते हुए पटवारी अरुण डंडौतिया को लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को उसके निवास पर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

क्या है मामला ?

गंजरामपुर गांव में रहने वाले किसान भगवान नागर ने मई महीने में 2 बीघा जमीन अपने नाबालिग बेटे विकास के नाम खरीदी थी। उस जमीन को राजस्व रिकॉर्ड में विकास के नाम नामांतरण कराने के लिए भगवान नागर ने पटवारी अरुण दंडौतिया से बातचीत की तो पहले उसने 7 हजार रुपए मांगे। जब किसान ने कहा कि इतने रुपए उनके पास नहीं है तो किसान ने कहा कि चलो 5 हजार दे देना। बाद में साढ़े तीन हजार रुपए में सौदा तय हुआ।

ये भी पढ़ें- रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते प्राचार्य गिरफ्तार

किसान ने लोकायुक्त में की शिकायत

किसान भगवान सिंह नागर ग्वालियर मोतीमहल आकर लोकायुक्त एसपी से मिले और उन्हें पटवारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने की बात बताई। एसपी ने तत्काल लोकायुक्त निरीक्षक बृजमोहन नरवरिया से कहा कि पटवारी को पकड़ें। जिसके बाद निरीक्षक बृजमोहन सिंह नरवरिया और उनकी टीम ने पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते दबोच लिया।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button