ताजा खबरराष्ट्रीय

नीट में जिन सेंटर्स पर गड़बड़ी का आरोप, वहां टॉपर्स नहीं

कोर्ट के आदेश पर सेंटरवार जारी किया रिजल्ट

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पालन में नीट-यूजी के नतीजे शनिवार को शहरवार और केंद्रवार घोषित कर दिए। एनटीए ने नीट-यूजी के नतीजे अपनी वेबसाइट एनटीए.एसी.इन पर जारी किए हैं। नतीजों में विद्यार्थियों की पहचान उजागर नहीं की गई है। इन रिजल्ट्स में सामने आया है कि जिन सेंटर्स पर गड़बड़ी का आरोप है वहां से कोई टॉपर नहीं है। उल्लेखनीय है कि नीट-यूजी मामले में मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने सभी छात्रों के नतीजे शनिवार को दोपहर तक जारी करने के निर्देश दिए थे। वहीं, पेपर लीक केस में सीबीआई ने एनआईटीज मशेदपुर से एक बी टेक ग्रेजुएट और पैसों के लिए पेपर हल करने वाले एमबीबीएस के दो छात्रों को शनिवार को गिरफ्तार किया है।

झज्जर में पहले चार छात्रों को मिले थे 720/720

अब हरियाणा के झज्जर स्थित हरदयाल पब्लिक स्कूल सेंटर के 492 छात्रों में से सबसे ज्यादा नंबर एक छात्र के हैं, जिसे 682 नंबर मिले हैं। इससे पहले यहां ग्रेस मार्क्स के कारण चार छात्रों 720 में से 720 नंबर व दो को 719 और 718 नंबर मिले थे।

गोधरा के जलाराम स्कूल से कोई टॉपर नहीं

गुजरात के गोधरा के जय जलाराम स्कूल सेंटर पर कोई टॉपर नहीं पाया गया है। इस सेंटर पर 2 छात्रों ने 600 नंबर हासिल किए। इनके अलावा किसी को 600 से ज्यादा नंबर नहीं मिले। पेपर लीक मामले में इस स्कूल का चेयरमैन गिरμतार हुआ था।

हजारीबाग से भी कोई कैंडिडेट टॉपर नहीं

झारखंड के हजारीबाग के एक सेंटर को लेकर उठे विवाद के बाद यहां भी सबकी निगाहें थी। यहां के कुल 5 परीक्षा केंद्रों में से किसी भी सेंटर पर टॉपर नहीं है। यहां जांच में प्राचार्य और अन्य से भी पूछताछ की गई थी।

सेंटरवाइज मार्क्स जारी होने पर राजधानी में जो हर केंद्र पर एवरेज देखा गया है उससे पता चलता है कि गड़बड़ी नहीं हुई। ऐसी स्थिति में देश में अब वहीं फिर से परीक्षा कराई जहां सकती है जहां कोर्ट परिणामों को देखकर संतुष्ट नहीं हो। – अनिल अग्रवाल, एक्सपर्ट, भोपाल

संबंधित खबरें...

Back to top button