ताजा खबरराष्ट्रीय

Chhattisgarh News : रायगढ़ में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, पत्नी और बेटी जिंदा जली, पेड़ पर लटका मिला पति का शव

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार को घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कमतरा गांव में एक ही परिवार के तीनों लोगों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। झोपड़ी में मां-बेटी का शव जला मिला, जबकि पति का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

युवक ने पेट्रोल डालकर घर में लगाई आग

जानकारी के मुताबिक, यह घटना घरघोड़ा ब्लॉक के ग्राम कमतरा की है। युवक ने पेट्रोल डालकर घर में आग लगाई है, जिससे मां-बेटी की जलकर मौत हो गई। इसके बाद पति ने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस घटना की जांच में जुटी है। कमतरा सरपंच कुलदीप राठिया मौके पर पहुंचकर घरघोड़ा पुलिस को सूचना देने का काम किया।

जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत कमतरा में संतोष गुप्ता का घर जलकर खाक हो गया है। शुक्रवार सुबह जब पुलिस गांव पहुंची, तब घर पूरी तरह जला हुआ था। घर में संतोष की मां चांदनी गुप्ता और उसकी बेटी आकांक्षा गुप्ता की जली हुई लाश बरामद की गई। धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्धांत तिवारी ने तीन लोगों की मौत पुष्टि करते हुए बताया कि इस पूरे मामले का खुलासा जल्द ही हो जाएगा। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button