ताजा खबरराष्ट्रीय

Bomb Threat : Vistara और Akasa समेत 20 उड़ानों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, केंद्र ने DGCA प्रमुख को हटाया

मुंबई/नई दिल्ली। देश की तमाम एयरलाइन कंपनियों के विमानों को बम से उड़ाने वाली धमकियों का सिलसिला थम नहीं रहा। रविवार को 20 से ज्यादा फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूत्रों ने बताया कि इन विमानन कपंनियों में इंडिगो, विस्तारा, एयर इंडिया और अकासा एयर शामिल हैं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों सहित विभिन्न उड़ानों में बम होने की धमकी मिली। इंडिगो, विस्तारा और एयर इंडिया की 6-6 उड़ानों को धमकियां मिलीं। धमकी मिलने के बाद विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

अब तक 90 से अधिक उड़ानों मिली धमकियां

बता दें कि एक दिन पहले शनिवार को 30 से ज्यादा विमानों को धमकी मिली थी। इसके चलते घंटों यात्री परेशान हुए। इस सप्ताह में अब तक भारतीय विमानन कंपनियों की 90 से ज्यादा उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। हालांकि, ये सभी धमकियां बाद में अफवाह निकलीं। इन धमकियों की वजह से अब तक 200 करोड़ रुपए तक का नुकसान हो चुका है।

एक्शन में केंद्र सरकार, NIA-IB से मांगी रिपोर्ट

इन गंभीर घटनाओं को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सिविल एविएशन मिनिस्ट्री और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही CISF, NIA और IB से भी इस मामले की जांच रिपोर्ट मांगी गई है। इसके अलावा शनिवार को DGCA (Directorate General of Civil Aviation) के प्रमुख विक्रम देव दत्त को उनके पद से हटाकर कोयला मंत्रालय में सचिव के पद पर ट्रांसफर कर दिया गया है। इसे विमानों को मिल रही धमकियों के संदर्भ में महत्वपूर्ण बदलाव माना जा रहा है।

इन विमान को मिली बम से उड़ाने की धमकी

  • इंडिगो के प्रवक्ता ने एक अलग बयान में कहा कि एयरलाइन ने उड़ान संख्या 6E58 (जेद्दा से मुंबई), 6E87 (कोझिकोड से दम्माम), 6E11 (दिल्ली से इस्तांबुल), 6E17 (मुंबई से इस्तांबुल), 6E133 (पुणे से जोधपुर) और 6E112 (गोवा से अहमदाबाद) में उत्पन्न स्थिति पर ध्यान दिया।
  • विस्तारा ने कहा कि उसे 6 उड़ानों UK25 (दिल्ली से फ्रैंकफर्ट), UK106 (सिंगापुर से मुंबई), UK146 (बाली से दिल्ली), UK116 (सिंगापुर से दिल्ली), UK110 (सिंगापुर से पुणे) और UK107 (मुंबई से सिंगापुर) को लेकर धमकी मिली है। विस्तारा के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘प्रोटोकॉल के अनुरूप, सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित कर दिया गया तथा उनके निर्देशानुसार सुरक्षा प्रक्रियाएं अपनाई जा रही हैं।”
  • अकासा एयर के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को उनकी कुछ उड़ानों को सुरक्षा चेतावनी प्राप्त हुईं। उन्होंने बताया कि आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम स्थिति पर नजर रख रही हैं तथा सुरक्षा और नियामक अधिकारियों के संपर्क में हैं।
  • सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया की कम से कम 6 उड़ानों को धमकी मिली है लेकिन विमानन कंपनी की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं सामने आई है।

कई फ्लाइट्स की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

सिंगपुर से पुणे आ रही फ्लाइट को धमकी मिलने के बाद पुणे एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। वहीं, अकासा एयर की लखनऊ से मुंबई जाने वाली फ्लाइट में भी धमकी मिली। इस विमान की भी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इसके अलावा भी कई विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

शनिवार को 30 विमानों को मिली थी धमकी

शनिवार को भारतीय एयरलाइनों के 30 से अधिक विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसमें एअर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर, विस्तारा, स्पाइसजेट, स्टार एयर और अलायंस एयर की घरेलू और विदेशी उड़ान शामिल थी। लगातार मिल रहीं इन धमकियों से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था-चाक चौबंद है।

ये भी पढ़ें- Bomb Threat : नहीं थम रहा धमकियों का सिलसिला, एक दिन में 30 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button