
मुकेश झा, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर के खमरिया स्थित आयुध निर्माणी फैक्ट्री में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब बम टेस्टिंग के दौरान टैंक का एक बम वापस आकर एल पी आर रेंज के सेक्शन में काम कर रहे कर्मचारी पर गिरा गया। इस हादसे में कर्मचारी बुरी तरह से घायल हो गया। फैक्ट्री प्रशासन ने तत्काल गंभीर घायल कर्मचारी को एंबुलेंस की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल, डॉक्टरों की निगरानी में घायल का इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें- खजरी-खिरिया बाइपास पर दर्दनाक हादसा, हाइवा और बाइक में जोरदार भिड़ंत; पिता, बेटा और बेटी की मौत
टैंक-90 की टेस्टिंग चल रही थी
जानकारी के अनुसार, आयुध निर्माणी खमरिया से लगे लॉन्ग प्रूफ रेंज में टेंक-90 की टेस्टिंग की जा रही थी। इस दौरान टी 90 टैंक से गोला फायर किया जा रहा था, तभी अचानक ही फायर मिस होते हुए रिवर्स हो गया। जिससे गोला पेड़ को फाड़ते हुए दीवार पर बैठे कर्मचारी श्याम कुमार के पैर पर जा गिरा। घटना में उसके पैर और जांघ में गंभीर चोट आई है।