राष्ट्रीय

UP Election : चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, EVM सुरक्षा मामले में वाराणसी के ADM सस्पेंड

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणामों से पहले वाराणसी में EVM को लेकर जारी बवाल को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने EVM परिवहन में लापरवाही पर ADM नलिनी कांत सिंह को चुनाव कार्यों से हटा दिया है। वहीं SDM वित्त एवं राजस्व को ईवीएम प्रभारी बनाया गया है।

अखिलेश यादव ने लगाया ये आरोप

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने EVM को लेकर यूपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। अखिलेश यादव ने कहा कि वाराणसी में EVM ट्रकों से कहीं ले जाई जा रही थी। उन्होंने दावा किया कि एक ट्रक को लोगों ने रोका लेकिन दो ट्रक भाग गए। जिसके बाद चुनाव आयोग ने ADM के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

युवा लोकतंत्र की रक्षा के लिए सिपाही बनें

अखिलेश यादव ने कहा था कि वाराणसी में ईवीएम पकड़े जाने का समाचार उत्तर प्रदेश की हर विधानसभा को चौकन्ना रहने का संदेश दे रहा है। मतगणना में धांधली की कोशिश को नाकाम करने के लिए सपा गठबंधन के सभी प्रत्याशी और समर्थक अपने-अपने कैमरे के साथ तैयार रहें। युवा लोकतंत्र व भविष्य की रक्षा के लिए मतगणना में सिपाही बनें।

ये भी पढ़ें : इटावा में ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत, 5 लोगों की मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button