राष्ट्रीय

भारत-इजराइल संबंधों के 30 साल पूरे : PM नफ्ताली बेनेट अप्रैल में करेंगे भारत का दौरा, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

भारत इजराइल संबंधों को 30 साल पूरे हो चुके हैं। दोनों देशों की 30वीं वर्षगांठ के मौके पर इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट अप्रैल महीने की शुरुआत में भारत के दौरे पर आएंगे। पीएम बनने के बाद बेनेट की यह पहली भारत यात्रा होगी।

इस तारीख को भारत आएंगे इजराइली पीएम

इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट 2 अप्रैल को भारत दौरे पर आएंगे। इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से यह जानकारी दी गई है। प्रधानमंत्री बेनेट ने कहा, ‘मुझे अपने मित्र पीएम मोदी के निमंत्रण पर भारत की अपनी पहली ऑफिशियल यात्रा पर काफी खुशी हो रही है।’ उन्होंने कहा कि हम भारत के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करने के लिए आगे बढ़ते रहेंगे।

पीएम मोदी ने किया था आमंत्रित

जानकारी के मुताबिक, दोनों नेताओं की पहली मुलाकात पिछले अक्टूबर में ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP-26) में हुई थी। उस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री बेनेट को भारत की आधिकारिक यात्रा करने के लिए आमंत्रित किया था। यह यात्रा दोनों देशों और नेताओं के बीच महत्वपूर्ण संबंधों की पुष्टि करेगी।

ये भी पढ़ें- रूस ने बताया यूक्रेन का नया प्लान! UNICEF का दावा- 15 लाख यूक्रेनी बच्चों के बिकने का खतरा

स्थानीय यहूदी समुदाय से भी मिलेंगे नफ्ताली

जानकारी के मुताबिक बेनेट 2 अप्रैल से 5 अप्रैल तक चार दिवसीय यात्रा पर भारत आएंगे। बेनेट अपनी यात्रा के दौरान अपने भारतीय समकक्ष, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और स्थानीय यहूदी समुदाय से भी मुलाकात करेंगे। यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक गठबंधन मजबूत करना है। साथ ही इनोवेशन, अर्थव्यवस्था, अनुसंधान और विकास समेत कई क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा होगी।

ये भी पढ़ें- PM मोदी से मिले जापान के प्रधानमंत्री, भारत में 42 अरब डॉलर निवेश की घोषणा संभव

भारत और यहूदी संस्कृति के बीत संबंध गहरे

इजराइल के प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘पीएम मोदी ने भारत और इजराइल के बीच संबंधों को फिर से शुरू किया। हमारी दो अनूठी संस्कृतियों – भारतीय संस्कृति और यहूदी संस्कृति के बीच संबंध गहरे हैं, और वे गहरी प्रशंसा और सार्थक सहयोग पर भरोसा करते हैं। ऐसी कई चीजें हैं जो हम भारतीयों से सीख सकते हैं। साथ में हम नवाचार और प्रौद्योगिकी, सुरक्षा और साइबर, कृषि और जलवायु परिवर्तन से अन्य क्षेत्रों में अपने सहयोग का विस्तार करेंगे।’

ये भी पढ़ें- इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे: भारत में बुजुर्ग सबसे ज्यादा खुश, हिमाचल प्रदेश देश का सबसे संतुष्ट राज्य

संबंधित खबरें...

Back to top button