ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

महाकुंभ पर बनेगी फिल्‍म, लीड रोल निभाएंगे अभिषेक बनर्जी और शहाना गोस्वामी, ‘महासंगम’ का फर्स्ट लुक आया सामने

एंटरटेनमेंट डेस्क। प्रयागराज में आयोजित हुए महाकुंभ 2025 का समापन 26 फरवरी को हो गया है। आम जन से लेकर बड़ी-बड़ी हस्तियों ने संगम में डुबकी लगाई। अब ‘वर्चुअल भारत’ प्रोडक्शन हाउस ने महाकुंभ पर फिल्म बनाने का ऐलान किया है। फिल्म में स्त्री फेम अभिषेक बनर्जी, नीरज काबी और शहाना गोस्वामी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। फिल्म को भारत बाला ने डायरेक्ट किया है। वहीं, एआर रहमान का संगीत होगा।

इंस्टा पर दिखाई फिल्म की पहली झलक

‘वर्चुअल भारत’ प्रोडक्शन हाउस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म की पहली झलक दिखाई है। ‘वर्चुअल भारत’ प्रोडक्शन हाउस ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि वर्चुअल भारत अपनी आने वाली फिल्म के ऐलान को लेकर उत्साहित है। कुंभ 2025 में फिल्माई गई, ‘महासंगम’ परिवार, विरासत और संगीत की गहरी कहानी को पेश करती है। जिसका भावनात्मक ताना-बाना दुनिया के सबसे बड़े मानव समागम – महाकुंभ के बीच बुना गया है। फिल्म में संगीत का भी अहम रोल होगा और यह देखने वाली बात होगी कि फिल्म के माहौल और इन रिश्तों को दर्शाने के लिए किस तरह के गाने और ध्वनियां इस्तेमाल की जाएंगी।

फिल्म मेरी तरफ से महाकुंभ को श्रद्धांजलि : बाला

फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक डायरेक्टर भारत बाला ने कहा कि ‘महासंगम’ वर्चुअल भारत और मेरी तरफ से दुनिया के सबसे बड़े मानव समागम महाकुंभ मेले को एक श्रद्धांजलि है। यह एक ऐसी कहानी है जो जटिल मानवीय भावनाओं की परतों को खोलती है और असंख्य श्रद्धालुओं की इस अभूतपूर्व सभा में विकसित होती है। ये पुनरुत्थान, विरासत और संगीत की यात्रा को तीन प्रमुख किरदारों के माध्यम से प्रस्तुत करती है।

ये भी पढ़ें- IND Vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़े बदलाव के साथ उतरेगी टीम इंडिया, रोहित और शमी को दिया जा सकता है आराम!

संबंधित खबरें...

Back to top button