
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक भाई ने दूसरे भाई की हत्या कर दी। यहां के कालिंदी गोल्ड में पारिवारिक विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला शहर के बाणगंगा इलाके का है। दोनों के बीच पुश्तैनी मकान बेचने की बात को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते बड़े भाई ने छोटे की चाकू से हमला कर हत्या कर दी।
क्या है पूरा मामला
बाणगंगा थाना प्रभारी लोकेंद्र के अनुसार, घटना थाना क्षेत्र के कालिंदी गोल्ड कॉलोनी की है। जहां मृतक आशीष खरे और बड़े भाई कमलेश खरे का लंबे समय से पुश्तैनी मकान बेचने को लेकर विवाद चल रहा था। मृतक आशीष और आरोपी कमलेश दोनों के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही थी। छोटा भाई पुश्तैनी मकान बेचने को लेकर राजी नहीं था, शनिवार रात करीब 10:30 बजे बड़ा भाई कमलेश खरे छोटे भाई आशीष खरे के पास पहुंचा और दोनों के बीच मकान बेचने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि, कमलेश ने आशीष के सीने पर चाकू से वार कर दिए। इस दौरान मृतक आशीष खरे की पत्नी बबीता भी अपने पति के बीच बचाव में आ गई और वह भी घायल हो गई। जिसके बाद बबीता को भी गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, वहीं आशीष को बचाया नहीं जा सका। पुलिस द्वारा आरोपी कमलेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपी द्वारा हमले में इस्तेमाल किए गए चाकू को बरामद कर जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी।