कोरोना वाइरसस्वास्थ्य

Corona Alert! इस देश में नए वैरिएंट XE की दस्तक से मचा हड़कंप, WHO ने जताई चिंता

कोरोना के नए वैरिएंट XE ने दुनिया में दस्तक दे दी है। कोरोना वायरस का ये नया म्यूटेंट वैरिएंट XE ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.2 से करीब 10 प्रतिशत ज्यादा संक्रामक हो सकता है। चीन और यूरोप के कई हिस्सों में इस वैरिएंट के बढ़ते मामलों के चलते एक बार फिर से लॉकडाउन लगाने की नौबत आ गई है। इसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चिंता जाहिर की है।

कहां से आया XE वैरिएंट

XE स्ट्रेन, दो ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट का हाइब्रिड वर्जन है। मतलब यह ओमिक्रॉन BA.1 और ओमिक्रॉन BA.2 का का रीकॉम्बिनेंट स्ट्रेन है। ओमिक्रॉन के अब तक तीन हाइब्रिड या संयोजक स्ट्रेनों XD, XE, XF का पता चला है। इसमें से पहले दो डेल्टा और ओमाइक्रोन का संयोजन हैं जबकि तीसरा ओमिक्रॉन के दो सब-वैरिएंट का हाइब्रिड स्ट्रेन है।

WHO ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि जब तक इसके ट्रांसमिशन रेट और बीमारी के व्यवहार में महत्वपूर्ण बदलाव नहीं देखा जाता तब तक इसे ओमिक्रॉन वैरिएंट से ही जोड़कर देखा जाएगा।

कोरोना का नया खतरा

रिपोर्ट के मुताबिक, BA.2 की तुलना में इसकी कम्यूनिटी ग्रोथ रेट 10 प्रतिशत ज्यादा होने के संकेत मिले हैं। WHO का कहना है कि BA.2 सब-वेरिएंट अब दुनियाभर के लिए सबसे बड़ी चिंता बन चुका है जिसके सीक्वेंस्ड मामलों की संख्या लगभग 86 फीसद है।

XE स्ट्रेन का पहली बार यूके में 19 जनवरी को पता चला था और तब से 600 से ज्यादा XE मामलों की पुष्टि हो चुकी है। विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना के इस तरह के बढ़ते खतरे को देखते हुए सभी देशों को अलर्ट हो जाना चाहिए।

क्या वैक्सीनेशन बचा पाएगा इस वैरिएंट से?

ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (HSA) की मुख्य चिकित्सा सलाहकार सुजैन हॉपकिंस का कहना है कि अभी तक इसकी संक्रामकता, गंभीरता या उनके खिलाफ कोविड-19 टीकों की प्रभावशीलता के बारे में निष्कर्ष निकालने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं।

WHO, XE के अलावा एक अन्य रीकॉम्बिनेंट वैरिएंट XD पर भी नजर रख रहा है, जो कि डेल्टा और ओमिक्रॉन का एक हाइब्रिड है। इसके ज्यादातर मामले फ्रांस, डेनमार्क और बेल्जियम में पाए गए हैं.

वैरिएंट्स का संयोजन हो सकता है खतरनाक

इससे पहले, संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने ओमिक्रॉन और डेल्टा के संयोजक रूप को लेकर चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि ओमाइक्रोन और डेल्टा दोनों बड़े पैमाने पर फैल रहे हैं, इनके संयोजन से तैयार होने वाला स्ट्रेन अधिक संक्रामक और गंभीर लक्षणों वाला हो सकता है।

ये भी पढ़ें- सावधान: आ रही है Corona की चौथी लहर! 7 राज्यों में नए वैरिएंट का अटैक शुरू; जानें इसके Symptoms

संबंधित खबरें...

Back to top button