जबलपुरमध्य प्रदेश

सिवनी में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, सहायक ग्रेड 3 कर्मी और कोटवार 13 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाए

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में सोमवार को लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। यहां तहसील कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 कर्मी और कोटवार 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाए हैं। आवेदक के नामांतरण आदेश में गलती सुधारने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी।

जानें पूरा मामला

लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक स्वप्निल दास ने बताया कि छपारा तहसील के गंगई रैयत निवासी रामनाथ पगारे पुत्र स्वर्गीय गिरधर पगारे (44 वर्षीय) ने तहसील कार्यालय छपारा में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 कर्मी रोहित कुमार रजक व कोटवार रघुनाथ डेहरिया के खिलाफ नामांकन आदेश में हुई गलती को सुधार करने के एवज में रिश्वत की मांग करने की शिकायत दी थी। इस काम के लिए आरोपियों ने रामनाथ से 15 हजार रुपए की मांग की थी। बाद में 13 हजार रुपए में बात तय हुई थी। शिकायत के बाद जाल बिछाकर सोमवार को तहसील कार्यालय में ही दोनों आरोपियों को रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा गया है।

जमीन के नामांतरण आदेश में हुई थी गलती

लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक स्वप्निल दास ने बताया कि रामनाथ पगारे के पिता स्व. गिरधर पगारे ने अपने पोते के नाम 1.60 हेक्टेयर जमीन की थी। इस जमीन के नामांतरण आदेश में खसरा नंबर 101\1 के स्थान पर केवल 101 दर्ज हो गया था। इसके साथ ही पोते के पिता रामनाथ के नाम में भी गलती हुई थी। इस गलती के सुधार के लिए तहसील कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 कर्मी और कोटवार ने रामनाथ पगारे से रिश्वत की मांग की थी।

फिलहाल, दोनों आरोपियों को रिश्वत लेते पकड़कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान कार्रवाई में निरीक्षक स्वप्निल दास, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान, निरीक्षक रंजीत सिह व ट्रेप दल के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- सिवनी में लोकायुक्त की कार्रवाई : 3 हजार की रिश्वत लेते पटवारी पकड़ाया, इस काम के लिए मांगे थे रुपए

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button