राष्ट्रीय

ओडिशा में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक और बस के बीच हुई भीषण टक्कर, 6 लोगों की मौत; कई घायल

ओडिशा के झारसुगुडा-संबलपुर बीजू एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ जब एक कंपनी के कर्मचारिओं को लेकर जा रही बस कोयले से लदे ट्रक से टकरा गई।

कैसे हुआ हादसा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस कर्मचारियों को लेकर झारसुगुड़ा जा रही थी कि तभी संबलपुर के पास पीछे से कोयले से लदा एक ट्रक आया और बस में जा घुसा। बस को टक्कर मारने से पहले ट्रक ने दो गायों को भी रौंद दिया और डिवाइडर को तोड़ते हुए बस से जा टकराया। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई।

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

झारसुगुडा के एसडीपीओ निर्मल महापात्रा के मुताबिक, अधिकतर कर्मचारी गंभीर रूप से घायल बताए हो गए हैं। हादसे में घायल हुए लोगों में से 10 को संबलपुर के बुर्ला अस्पताल रेफर किया गया है, अन्य 14 लोगों का इलाज यहां चल रहा है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम भी लग गया था।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button