भोपालमध्य प्रदेश

ट्यूशन के लिए घर से निकले 12वीं के छात्र का शव रेलवे ट्रैक पर मिला, इंस्‍टाग्राम पर लिखा सुसाइड नोट

शहर के एमपी नगर थाना क्षेत्र स्थित रचना नगर रेलवे ट्रैक पर गुरुवार रात करीब साढ़े 11 बजे 12वीं के छात्र की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस को मृतक की जेब से केंद्रीय विद्यालय का प्रवेश पत्र मिला, जिससे उसकी शिनाख्‍त हुई छात्र का शुक्रवार को सीबीएससी टर्म-1 इंग्लिश का पेपर था। शुरुआती जांच में पता चला है कि मरने से पहले छात्र ने इंस्‍टाग्राम पर एक मैसेज अपलोड किया था, जिसमें उसने सुसाइड करने की बात लिखी थी। पुलिस ने छात्र का शव पीएम के लिए भेज दिया है।

गुरुवार देर रात बरामद किया शव

एसआई रमाशंकर खरे ने बताया कि रचना नगर रेलवे ट्रैक से गुरुवार देर रात एक नाबालिग की लाश बरामद की थी। उसके पास से पुलिस को एक प्रवेश पत्र मिला था। पुलिस ने प्रवेश पत्र बरामद कर लाश पीएम के लिए मर्चूरी भेज दी। पुलिस ने घटना की जानकारी इंटरनेट मीडिया पर साझा करते हुए आसपास के थानों में भी भेजी थी।

पिता ने कहा, ट्यूशन जाने के लिए घर से निकला था

देर रात मृतक के पिता रमेश भौले ने पुलिस से संपर्क किया। फोटो देखकर उन्‍होंने मृतक की पहचान अपने बेटे प्रणव भोले (17) मकान नंबर- 501 ए ब्लॉक दी बिलर अपार्टमेंट के रूप में की। उन्‍होंने पुलिस को बताया कि प्रणव की ट्यूशन शाम छह बजे से नौ बजे तक रहती है। गुरुवार शाम वह ट्यूशन जाने का कहकर घर से निकला था। इसके बाद नागपुर में रहने वाले प्रणव के चचेरे भाई ने उन्हें बताया कि प्रणव ने इंस्टाग्राम पर एक मैसेज अपलोड किया है, जिसमें उसने सुसाइड करने की बात लिखी है।

सोशल मीडिया पर डाली इमोशनल पोस्ट

प्रणव ने इंस्‍टाग्राम पर गुरुवार शाम को पोस्ट डाली। इसमें उसने पांच पोस्ट की हैं।

शुक्रवार को अंग्रेजी का पेपर था

एसआई खरे ने बताया कि शुक्रवार को प्रणव का अंग्रेजी विषय का पेपर था। परिजनों से पूछताछ में पता चला कि वह पढ़ने में अच्छा था। ऐसे में उन्हें समझ नहीं आ रहा कि उसने यह कदम क्यों उठाया। इधर, पुलिस को आशंका है कि हो सकता है कि पेपर की तैयारी से नहीं हो पाई हो। इसी कारण उसने यह कदम उठाया।

ये भी पढ़े: होशंगाबाद: बेटे ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या, रेलवे ट्रैक पर बैठकर बिलख रहे पिता को दूसरी ट्रेन ने कुचला

संबंधित खबरें...

Back to top button