क्रिकेटखेलताजा खबर

WORLD CUP CRICKET 2023: मार्श की तूफानी पारी में उड़ा बांग्लादेश, एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से जीते कंगारू, सेमीफाइनल की लाइनअप भी तय

स्पोर्ट्स डेस्क। विश्व कप के अंतिम चरण के मुकाबले में बांग्लादेश को ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल की उम्मीदों को ब्रेक कर दिया। मिशेल मार्श के तूफानी 177 रनों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 32 गेंदे शेष रहते हुए ही बांग्लादेश की टीम को 8 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ अब सेमीफाइऩल की लाइन अप भी तय हो गई है। विश्व कप के सेमीफाइनल में अब लीग मैचों में टॉप पर रही टीम इंडिया की चौथे नंबर पर रही न्यूजीलैंड से और ऑस्ट्रेलिय़ा के साथ साउथ अफ्रीका की भिड़ंत होगी।

आसानी से बनाए ऑस्ट्रेलिया ने 307 रन

बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तौहीद के 79 गेंद पर 74 रनों की मदद से 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम की तरफ से केवल 44 ओवर 4 गेंद में ही 307 रनों का टारगेट हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया को हालांकि पहला झटका 12 रन के स्कोर पर ही लगा जब केवल 10 रन बनाकर ट्रेविस हेड आउट हो गए। इसके बाद क्रीज पर आए मिशेल मार्श ने ग्राउंड के चारों तरफ शॉट्स लगाते हुए 9 छक्कों और 17 चौकों की मदद से नाबाद 177 रन बनाए। इसके अलावा डेविड वार्नर के 57 और स्टीवन स्मिथ के नाबाद 63 रनों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया।

https://x.com/psamachar1/status/1723323802975957352?s=20

जैंपा की किफायती गेंदबाजी बनी जीत का आधार

इससे पहले एडम जैंपा ने कंगारूओं की तरफ से किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में केवल 32 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। एक समय बांग्लादेश की पारी 350 रन की तरफ बढ़ती दिखाई दे रही थी, लेकिन लगातार गिरते विकेट के बीच टीम केवल 306 रन ही बना सकी। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहले विकेट के बाद मार्श और वार्नर के बीच हुई 120 रनों की पार्टनरशिप ने ऑस्ट्रेलिया की जीत की आधारशिला रख दी। इसके साथ ही अब सेमीफाइनल की लाइन अप तय हो गई है। अब सेमीफाइनल में टीम इंडिया कीवीज से और साउथ अफ्रीका कंगारूओं से फाइनल में पहुंचने के लिए खेलेंगी।

 

ये भी पढ़ें – WORLD CUP CRICKET 2023 : AUS VS NZ : ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की रोमांचक टक्कर, बेहद रोमांचक मैच में कंगारू 5 रन से जीते, 100 ओवर में बन गए 771 रन  

संबंधित खबरें...

Back to top button