
मेरा फोकस अभी सिर्फ फोक म्यूजिक पर है। साथ ही बिहार और भारत की विविध भाषाओं पर काम करना चाहती हूं। ऐसी चीजें जो लोगों ने कभी सुनी नहीं हो। मैं चाहती हूं कि वो लोगों तक मेरी आवाज में पहुंचे। साथ ही बॉलीवुड में काम करने की मेरी कोई इच्छा नहीं होगी, और अभी मेरा बॉलीवुड की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं हैं। यह कहना था, गायिका मैथिली ठाकुर का, आरएनटीयू में प्रस्तुति देने पहुंची।
इस दौरान आईएम भोपाल से बातचीत में बताया कि अभी अपने एल्बम, वीडियो और ऑरिजनल पर काम कर रही हूं। इस मौके पर कार्यक्रम की शुरुआत मैथिली ठाकुर ने गीत गौरी गणेश मनाऊं आज सुध लीजे हमारी… की प्रस्तुति से की। इसके बाद सजा दो घर को गुलशन सा… गीत को पेश किया। इसी क्रम में उन्होंने राम और कृष्ण पर भजनों को प्रस्तुत किया। उन्होंने अन्य गीतों में राम जी से पीछे…, श्रीराम को देख कर जनक नंदिनी…, तुम उठो सिया शृंगार करो… की प्रस्तुति दी।
अब मैं हमेशा साड़ी ही पहनना चाहती हूं
मैथिली ने बताया कि मेरा भाई ब्लॉग बनाता है और रिकॉर्डिंग से लेकर पोस्ट प्रोडक्शन का सभी काम मैं करती हूं। हमने कोई टीम हायर नहीं की है, सभी काम मिल-जुलकर करते हैं। साथ ही उन्होंने ट्रेडिशनल ड्रेस पर कहा कि मुझे पता ही नहीं चला की कब साड़ी पहनने का क्रेज मुझे हो गया। मैं एक फंक्शन में गई थी, मैंने उस इवेंट में साड़ी पहनी और मैंने खुद को बहुत कंफर्टेबल महसूस किया, तभी से मैंने सोच लिया कि मैं अब हमेशा साड़ी ही पहनूंगी।