मध्य प्रदेश

होशंगाबाद: बेटे ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या, रेलवे ट्रैक पर बैठकर बिलख रहे पिता को दूसरी ट्रेन ने कुचला

होशंगाबाद। होशंगाबाद के सोहागपुर में पिता-पुत्र की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात 12.30 बजे की है। पुत्र के सुसाइड करने की जानकारी मिलने के बाद रेलवे ट्रैक पर बैठकर बिलख रहा पिता भी दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गया और गंभीर घायल हो गया। घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे तो इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

फर्नीचर का काम करते थे पिता-पुत्र

पुलिस के मुताबिक छोटेलाल पुत्र मोहनलाल विश्वकर्मा (36) व उसके पिता मोहनलाल पुत्र सीताराम विश्वकर्मा (60) निवासी मारूपुरा सोहागपुर में रहते थे। दोनों फर्नीचर का काम करते थे। जीआरपी एसआई एसएस शुक्ला ने बताया कि मृतक छोटलाल की पत्नी प्रीति ससुराल से दूर खेरुआ में रहती है। परिजन ने छोटेलाल और उसकी पत्नी के बीच विवाद चलने की बात कही है। जिससे वह तनाव में रहता था।

पारिवारिक विवाद में की आत्महत्या

रात में भी पारिवारिक विवाद के बाद छोटेलाल ने घर से थोड़ी दूर स्थित रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन के सामने आ गया। सूचना पर पिता रेलवे ट्रैक पहुंचे। बेटे को खोने के दुख में पिता बेसुध होकर रेलवे ट्रैक पर रो रहे थे। उसी दौरान उसी ट्रैक पर अगली ट्रेन आ गई। जिसकी चपेट में पिता आ गए। इंजन से टकराकर पिता मोहनलाल दूर जा गिरे। सिर में चोट आई। अस्पताल ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गई। पिता-पुत्र की मृत्यु से सोहागपुर में उनके मोहल्ले में गम का माहौल छा गया। एस आई शुक्ला ने बताया की मर्ग कायम कर लिया है। पोस्टमार्टम कराया जा चुका है। परिजनों से बातचीत में विवाद व घटना सामने आई है। मामले की विवेचना की जाएगी।

200 मीटर तक बिखरे शव के टुकड़े, किए एकत्रित

मृतक के घर घटना स्थल से करीब 100 मीटर दूर है। सोहागपुर-पलकमती नदी के बीच में खंभा नंबर 795/10 से 795/14 के बीच का है। ट्रेन की चपेट में आने के बाद युवक के शव छत-विछत हो गया। करीब 200 मीटर तक में उसके शरीर के अलग-अलग अंग बिखर गए। जीआरपी ने देर रात को उन अंगों को एकत्रित किया।

ये भी पढ़े:  एमपी एग्रो के धार जिला प्रबंधक के यहां EOW की रेड : इंदौर-भोपाल सहित 6 ठिकानों पर करोड़ों की संपत्ति जब्त

संबंधित खबरें...

Back to top button