
अमेरिका के हवाई द्वीप के जंगलों में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। साथ ही लोकप्रिय पर्यटन शहर लाहिना सहित कई बस्तियां भी नष्ट हो गई हैं। बता दें कि इससे पहले की खबरों में आग के कारण 6 लोगों के मारे जाने की जानकारी दी गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, माउ काउंटी के अधिकारियों द्वारा आंकड़ों में 36 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई है। आग की लपटों से बचने के लिए डरे-सहमे लोगों ने समुद्र में छलांग लगा दी। अमेरिका में भंयकर तूफान डोरा के साथ हवाई द्वीप समूह में आए बवडंर की वजह से यहां लगी जंगल की आग और भड़क गई है। आग के कारण लाहिना शहर में 270 से ज्यादा इमारतें क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गई हैं। कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

हवाई आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक, दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने में जमीनी बलों की सहायता के लिए हेलीकॉप्टर को लगाया है। कई उड़ानें रद्द होने के बाद अन्य 2,000 यात्रियों ने काहुलुई हवाई अड्डे पर शरण ली। फिलहाल, राहल एवं बचाव अभियान जारी है।
US: Death toll rises to 36 in deadly wildfires in Hawaii
Read @ANI Story | https://t.co/ufK1rWk1hn#Hawaii #Hawaiiwildfires #US pic.twitter.com/BAJZGXWeW9
— ANI Digital (@ani_digital) August 10, 2023
बंगाल की खाड़ी में बड़ा हादसा, म्यांमार से मलेशिया जाते समय नाव पलटी; 17 की मौत, 30 से ज्यादा लापता
बंगाल की खाड़ी में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। म्यांमार से मलेशिया जाते समय गुरुवार को एक नाव पलट गई। इस दौरान 17 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। जबकि, 30 से ज्यादा लोग लापत हो गए हैं। बताया जा रहा है कि नाव में 55 रोहिंग्या सवार थे। म्यांमार के सुरक्षाबलों द्वारा 8 लोगों को बचा लिया गया है। घटना रखाइन राज्य की राजधानी सित्तवे के पास हुई है। फिलहाल, राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
आज की अन्य खबरें…
सिंधिया समर्थक रहे रघुराज सिंह धाकड़ ने छोड़ी BJP, PCC चीफ कमलनाथ के नेतृत्व में 300 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का दामन
भोपाल। साल के अंत में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां अपने संगठन को मजबूत करने की तैयारियों में लगी हुई हैं। गुरुवार को सिंधिया समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी रहे कोलारस के नेता रघुराज सिंह धाकड़ के साथ चंदेरी से सपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जयपाल सिंह यादव और यदुराज यादव ने PCC चीफ कमलनाथ के सामने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। साथ ही 300 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है।
#भोपाल : #सिंधिया_समर्थकों ने छोड़ी #BJP, PCC चीफ #कमलनाथ के सामने ली #कांग्रेस की सदस्यता, ज्योतिरादित्य के करीबी रहे कोलारस के नेता #रघुराज_सिंह_धाकड़ के साथ #चंदेरी से सपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी #जयपाल_सिंह_यादव और #यदुराज_यादव ने ली पार्टी की सदस्यता, 300 बीजेपी… pic.twitter.com/hhO0UZFBWT
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) August 10, 2023
अमृतसर में 12 किलो हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, पाकिस्तान से मंगवाई थी खेप
अमृतसर। पंजाब पुलिस ने गुरुवार को एक खुफिया सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के तहत 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ट्वीट- एक खुफिया-आधारित अभियान में अमृतसर पुलिस ने 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है और तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपी खेप पहुंचाने की फिराक में थे। आरोपी पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में हैं। पुलिस ने लोपोके पुलिस थाने में नारकोटिक-ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। एक अन्य ट्वीट में डीजीपी ने कहा- पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत मान के द्दष्टिकोण के अनुसार हमारे राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मामले में तस्करों के संबंधों की जांच की जा रही है।
Amritsar Police has recovered 12 Kg Heroin and arrested 3 accused. The accused were on their way to deliver the consignment. The accused have been in touch with Pakistan-based smugglers. FIR under NDPS Act is registered at PS Lopoke. Further investigation is on for forward &… pic.twitter.com/azX24dO4pD
— ANI (@ANI) August 10, 2023