
इंदौर। हीरा नगर थाना क्षेत्र में एक ज्वेलर्स की शॉप पर आए दो बदमाशों ने पहले चांदी की हाय और कुछ सामान लिया। इसके बाद ज्वेलर्स को अपनी बातों में लगाकर उसी के सामने 2 लाख का सोना लेकर फरार हो गए। जब ज्वेलर्स ने अपने दुकान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे खंगाले तब कुछ देर पहले आए दोनों बदमाशों ने ज्वेलर्स के सामने ही डब्बे के अंदर से रखा हुआ सोना उसकी आंखों के सामने चुरा लिया, जिसके बाद फरियादी ने थाने पर पहुंचकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
ऐसे दिया चोरी के वारदात को अंंजाम
जांच अधिकारी कमल किशोर ने बताया कि हीरा नगर थाना क्षेत्र के ओम ज्वेलर्स द्वारा रविवार दोपहर को थाने पर आकर यह शिकायत दर्ज कराई कि दो अज्ञात आरोपी उसकी दुकान पर आए। पहले उन्होंने चांदी का सामान लिया। चांदी का सामान खरीदने के बाद आरोपियों ने उसे 10 हजार भी दिखाएं और कहा कि उसे कुछ सोने का भी सामान लेना है। जब दुकान संचालक ओम प्रकाश वर्मा को दोनों ही ठाकुरों ने अपनी बातों में उलझा रखा। तभी एक ठग ने तुरंत सुनार के पास रखा हुए डब्बे में से सोने का सामान निकाल लिया और उसे जेब में रख लिया।
सीसीटीवी फुटेज से शुरू की जांच
इसके बाद ज्वेलर्स द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों ही अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई है।
#इंदौर : ज्वेलर्स की शॉप में बच्चे के लिए चांदी की हाय लेने आए बदमाश, सोने के हार और झूमकी लेकर हो गए फरार, #सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की वारदात, #हीरानगर_थाना_क्षेत्र का मामला#CCTV @CP_INDORE @comindore @MPPoliceDeptt#Indore #MadhyaPradesh #PeoplesUpdate #JewellersShop pic.twitter.com/Y72jDuhcO4
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 26, 2023
(इनपुट-हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें: Indore : प्रॉपर्टी को लेकर विवाद एक-दूसरे पर बरसाए पत्थर, पुलिस ने दोनों ही पक्ष पर किया मामला दर्ज, देखें VIDEO