
आज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का चौथा दिन है। मेलबर्न में खेले जा रहे इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 228 रन बनाए। इसके साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की बढ़त 333 रन पहुंच गई है। टेस्ट के चौथे दिन, रविवार को भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट 173 रन पर गिरा दिए थे।
फील्डिंग में भारतीय टीम ने की गलतियां
नाथन लायन (41) और स्कॉट बोलैंड (10) ने 10वें विकेट के लिए 55 रनों की नाबाद साझेदारी की। इससे पहले मार्नस लाबुशेन ने 70 और कप्तान पैट कमिंस ने 41 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेली। जसप्रीत बुमराह ने 4 और मो. सिराज ने 3 विकेट लिए। लेकिन फील्डिंग में भारतीय टीम ने कई गलतियां की, और यशस्वी जायसवाल ने 3 कैच छोड़े।
चौथे दिन के हाइलाइट्स
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के चौथे दिन इंडिया पहली पारी में 369 रन पर ऑलआउट हुई। नीतीश रेड्डी ने 114 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में मार्नस लाबुशेन ने 70 रन और कमिंस ने 41 रन की पारी खेली। वहीं लायन 41 पर नॉट आउट रहे। नाथन लायन और जसप्रीत बुमराह ने 4 और मो. सिराज ने 3 विकेट लिए। इसके साथ बुमराह ने टेस्ट में कुल 200 विकेट ले लिए हैं।
5वें दिन इंडिया के सामने 2 चुनौतियां
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पांचवें दिन टीम इंडिया को मुख्य 2 चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। पहला, नाथन लायन और बोलैंड की साझेदारी को जल्द से जल्द आउट करना। दूसरा, 98 ओवर में जीत के लिए 300 प्लस का बड़ा टोटल चेज करना।