ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

PM मोदी का भोपाल दौरा : 1 अप्रैल को सेना प्रमुखों के साथ करेंगे अहम बैठक; रक्षा मंत्री और RSS प्रमुख होंगे शामिल

भोपाल। चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के लिए यह सप्ताह काफी खास है। क्योंकि, इस वीकेंड मध्य प्रदेश में बीजेपी के राष्ट्रीय नेता दस्तक देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को भोपाल आएंगे। पीएम मोदी यहां पर तीनों सेना के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बैठक में शामिल होंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक दिन पहले यानी 31 मार्च को भोपाल आ जाएंगे। प्रदेश में पहली बार सैन्य अधिकारियों की राष्ट्रीय बैठक होगी। यह कमांडर कांफ्रेंस दो दिनों तक चलेगी।

इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, संघ प्रमुख मोहन भागवत भी एमपी में अपनी दस्तक दे रहे हैं। चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय नेतओं का आने-जाने का सिलसिला बना हुआ है।

25 को शाह करेंगे चुनावी शंखनाद

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 मार्च को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा आ रहे हैं। गृह मंत्री शाह छिंदवाड़ा से विधानसभा व लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा आंचल कुंड आश्रम में आदिवासी समाज के धर्मगुरुओं से भेंटकर उनका आशीर्वाद लेंगे। शाह यही भोजन करेंगे इसके बाद आमसभा को संबोधित करेंगे।

26 को भोपाल आएंगे जेपी नड्डा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन के ठीक एक बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जपी नड्डा 26 मार्च को भोपाल आ रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा राजधानी भोपाल में भाजपा के नवीन भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय पंडित दीनदयाल परिसर भवन निर्माण का भूमिपूजन भी करेंगे।

31 को रक्षा मंत्री और RSS प्रमुख पहुंचेंगे भोपाल

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 31 मार्च को भोपाल आ रहे हैं। राजधानी में आयोजित होने वाली सेना की अहम बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में तीनों सेना थल सेना, जल सेना और वायु सेना के अध्यक्ष भी शामिल होंगे। इसके अलावा संघ प्रमुख मोहन भागवत का भी आगमन हो रहा है। RSS प्रमुख मोहन भागवत 31 मार्च हो भोपाल आएंगे। वे सिंधी समाज के बड़े सम्मेलन में शामिल होंगे।

1 अप्रैल को आएंगे पीएम मोदी

1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आ रहे हैं। वे यहां आयोजित होने वाली कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। इस कॉन्फ्रेंस में चीफ ऑफ आर्मी सहित तीनों सेनाओं थल सेना, जल सेना और वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी तीनों सेनाओं के प्रमुखों को संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें: MP News : कमलनाथ के गढ़ को भेदने 19 मार्च आएंगे अमित शाह; केंद्रीय गृह मंत्री का एक महीने के अंदर दूसरा दौरा

ये भी पढ़ें: मप्र भाजपा के नए मुख्यालय का भूमिपूजन 27 मार्च को, नड्डा आएंगे भोपाल, 25 साल पुराना भवन तोड़कर हाईटेक बिल्डिंग हो रही तैयार

संबंधित खबरें...

Back to top button