अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में कार और ट्रक की टक्कर, 6 लोगों की मौत

अनंतपुर। आंध प्रदेश के अनंतपुर जिले में शनिवार को कार और ट्रक के बीच टक्कर से छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, कार सवार लोग ताड़ीपत्री में नागरा कीर्तन कार्यक्रम में भाग लेने के बाद अनंतपुर लौट रहे थे। इसी दौरान के नयनापल्ली क्रॉस पर कार का टायर पंचर हो गया और अनियंत्रित होकर लॉरी से टकरा गई। इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान सतोष, शानमुख, वेंकन्ना, श्रीधर, प्रसन्ना और वेंकट के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

आज की अन्य खबरें…

ईरान के अशांत दक्षिण पूर्व प्रांत में पुलिस काफिले पर हमला, 10 अधिकारियों की मौत

दुबईईरान के अशांत दक्षिण पूर्वी प्रांत सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को पुलिस के काफिले पर हुए हमले में कम से कम 10 पुलिस अधिकारी मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक, हमला ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 1,200 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित गौहर कुह में हुआ। हालांकि, इसकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं है। शुरुआती खबरों में सिर्फ यह कहा गया था कि ‘उपद्रवी तत्वों’ द्वारा हमला किया गया है लेकिन कुछ ही देर बाद, ईरान की सरकारी मीडिया ने बताया कि 10 अधिकारी मारे गए हैं। अफगानिस्तान, ईरान और पाकिस्तान में रहने वाले बलूच लोगों के लिए काम करने वाले समूह ‘हालवाश’ ने एक ऐसे ट्रक की तस्वीर और वीडियो साझा किया जिस पर ईरानी पुलिस वाहनों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली हरी पट्टी लगी हुई है। ‘हालवाश’ ने कहा कि हमला सुरक्षा बलों के दो वाहनों को निशाना बनाकर किया गया और उनमें सवार सभी लोग मारे गए। ट्रक को केवल गोलियों से नुकसान पहुंचा है, न कि किसी विस्फोटक के इस्तेमाल से। सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने कहा कि देश के आंतरिक मंत्री एस्कंदर मोमेनी ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

कोरबा में रेलवे लाइन निर्माण में लगे एक मजदूर की मौत,एक घायल

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के गेवरा में शनिवार को रेलवे लाइन निर्माण के दौरान एक दर्दनाक हादसे में मिट्टी धंसने से एक मजदूर की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों मजदूर झारखंड निवासी थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो ठेका मजदूर, विशाल नायक (26) निवासी-झारखंड, और दशरथ नायक (30), निवासी-झारखंड, गेवरा में एबी कोल स्टॉक के पास रेलवे साइडिंग गेवरा में ड्रेनेज का काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मिट्टी धसकने से दोनों मलबे में दब गए। घटना के बाद दोनों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया और तुरंत गेवरा के विभागीय हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां विशाल को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं दूसरे घायल मजदूर का उपचार किया जा रहा है। फिलहाल घायल मजदूर की हालत स्थिर बताई जा रही है।

पाकिस्तान में पुलिस वैन पर हमला, मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

फाइल फोटो

पेशावर। पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों ने शनिवार को एक पुलिस मोबाइल वैन पर हमला कर दिया और इस दौरान जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने बन्नू जिले में छावनी पुलिस थाने के तहत आने वाले क्षेत्र में गश्त पर गई वैन पर घात लगाकर हमला कर दिया। इसके बाद हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। हमले में कोई पुलिस अधिकारी हताहत नहीं हुआ। प्राधिकारियों ने मृतक आतंकवादियों की शिनाख्त कर ली है। एक अन्य घटना में प्रांत के बजौर जिले के नवागई इलाके में पुलिस और अर्द्धसैन्य फ्रंटियर कोर की एक संयुक्त चौकी पर हमला किया गया। बहरहाल, हमले को विफल कर दिया गया और इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। एक और घटना में जमीयत-ए-उलेमा-इस्लाम (जेयूआई-एफ) से संबद्ध हाजी शरीफुल्ला की बन्नू जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

मणिपुर में सुरक्षाबलों ने हथियार और विस्फोटक बरामद किए

इम्फाल मणिपुर के बिष्णुपुर और इम्फाल पश्चिम जिलों में सुरक्षाबलों ने हथियार एवं विस्फोटक बरामद किए हैं। पुलिस ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि बिष्णुपुर जिले के उयुंगमाखोंग में शुक्रवार को तलाशी अभियान के दौरान एक मैगजीन के साथ 7.62 एमएम की एक ‘सेल्फ-लोडिंग’ राइफल, छह हथगोले, चार ‘ग्रेनेड आर्म रिंग’, आंसू गैस के दो गोले, तीन ‘स्टिंगर’ ग्रेनेड और 2.3 किलोग्राम वजन का एक ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी)’ बरामद किया गया है। उसने बताया कि इम्फाल पश्चिम जिले के शांतिपुर माखा लेईकाई में एक ऐसे अन्य अभियान के दौरान एक ‘सिंगल बैरल’ बंदूक, नौ एमएम की दो पिस्तौल, दो मैगजीन, एक 7.62 एलएमजी मैगजीन और डेटोनेटर के साथ तीन हथगोले (एस-67) बरामद किए गए हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button