लाइफस्टाइल

रस्टिक लुक विंटेज डेकोर: बीते दौर की यादों के साथ इंटीरियर डेकोर में आ रहे सिलाई मशीन, ग्रामोफोन, टाइपराइटर और चरखा

प्रीति जैन, भोपाल। विंटेज लुक इंटीरियर अब नए रूप में लौटा है। पहले विंटेज डेकोर आइटम्स बड़े आकार में लिए जाते थे लेकिन अब हर घर में यह अपनी जगह बना सके इसलिए अब यह छोटे-बड़े आकार में आ रहे हैं, ताकि हर तरह के घर में यह रखे जा सकें। इसमें पुराने समय में इस्तेमाल होने वाले सामान को नए अंदाज में लाया जा रहा है जो कि घर के ड्राइंग रूम से लेकर किचन, कॉर्नर्स, विंडो सील, बुक शेल्फ और नेस्टिंग टेबल पर रखे जा सकें। इंटीरियर डेकोरेटर्स इनका सुझाव देते हैं ताकि यह क्लाइंट को नॉस्टैल्जिक फील दे सकें और वे बीते दौर से भी जुड़ाव महसूस करते रहे।

टाइपराइटर

टाइपराइटर की खटखट अब सुनाई नहीं देती लेकिन इसका फील अभी भी बरकरार है। लकड़ी और सिरेमिक से इन्हें बनाया जा रहा है।

ग्रामोफोन

ग्रामोफोन को लोग विंटेज आइटम कलेक्ट करने वालों से लिया करते थे, लेकिन अब इसका भी मिनिएचर आने लगा है।

स्कूटर

स्कूटर भारतीयों के दिलों से जुड़ा है इसकी यादें अभी भी लोग अपने साथ रखते हैं। ऐसे की कई डिजाइन के स्कूटर के मिनिएचर आए हैं।

रोट्रे डायलिंग फोन

रोट्रे डायलिंग फोन की आवाज अभी भी कई लोगों के कानों में गूंजती होगी। अब यह इंटीरियर में घड़ी के साथ भी आ रहे हैं।

चरखा

चरखा भारतीय जनमानस से जुड़ा हुआ है। इसे देखकर कोई भी इसे छुए बिना नहीं रह पाता। यह लकड़ी का चरखा सूत के साथ घर में अलग लुक और फील देगा।

सिलाई मशीन

सिलाई मशीन से कई लोगों की यादें जुड़ी होती है। किसी ने खुद के लिए तो किसी ने अपनी गुड़िया के लिए इसपर कपड़े बनाए होंगे। यह भी डेकोर में शामिल है।

एयरक्राफ्ट

एयरक्राफ्ट के पुराने लुक को काफी पसंद किया जाता है। कहानियों में तो कभी अविष्कार में इन्हें पढ़ा जाता था। दीवार पर लगाने के लिए इन्हें पसंद किया जा रहा है।

दामिनी जैन, इंटीरियर डिजाइनर

रस्टिक कलर में विंटेज डेकोर बन रहा पसंद

इंटीरियर डिजाइनर दामिनी जैन ने बताया कि, पुरानी चीजों की उपयोगिता उनके इस्तेमाल बंद हो जाने के बाद महसूस होती है। नॉस्टैल्जिक फील के लिए अब इन्हें इंटीरियर्स में रखा जा रहा है क्योंकि यह कहीं न कहीं अपने पुराने दिनों की याद दिलाते हैं। कई बार क्लाइंट ओरिजनल विंटेज चीजों को भी रखते हैं लेकिन कम जगह हो या सिर्फ प्रतीकात्मक रूप से इन्हें रखना हो तो मिनिएचर्स डेकोर काफी अच्छे डिजाइन में आ रहे हैं। यह रस्टिक कलर में ज्यादा पसंद किए जाते हैं और घर को नया फील पुराने अंदाज के साथ देते हैं।

ये भी पढ़ें- क्या आपको भी Office में काम करते समय आती है नींद? इन Tips की मदद से कहें नींद को Bye-Bye

संबंधित खबरें...

Back to top button