ताजा खबरराष्ट्रीय

Bahraich Bhediya Attack: भेड़िए से अकेले भिड़ गई गुड़िया, बेटे को बचाने के लिए मां बनी शेरनी

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में इन दिनों भेड़िए का आतंक फैला हुआ है। महसी तहसील के सिंघिया नसीरपुर गांव में एक महिला अपने बच्चे को बचाने लिए जंगली जानवर से भिड़ गई। गांव की 28 वर्षीय महिला गुड़िया ने अपने बच्चे की जान बचाने के लिए जो साहस दिखाया, वह सभी को हैरान करने वाला है। गुड़िया ने एक जंगली जानवर से भिड़ंत की और बच्चो पीठ पर लादकर खुद हमलों को झेला। फिलहाल, वह जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है।

जंगली जानवर के सामने निडर मां

गुड़िया की कहानी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। उसने बताया कि जब जंगली जानवर ने उसके बच्चे पर हमला किया तो उसने बिना समय गंवाए अपने बच्चे को पीठ पर लाद लिया और जानवर के हर वार को खुद झेलती रही। जंगली जानवर से भीड़ंत के बाद गुड़िया बुरी तरह से घायल हो गई और उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज जारी है।

भेड़िया या कोई और जानवर

इस घटना के बाद गांव के लोगों का मानना है कि, यह हमला भेड़िए ने किया है। ग्रामीणों के अनुसार, पिछले कुछ समय से इलाके में भेड़िए का आतंक बढ़ता जा रहा है। हालांकि, वन विभाग इस दावे से सहमत नहीं है। वन विभाग का कहना है कि घटनास्थल पर भेड़िए के निशान नहीं मिले हैं, जिससे यह संदेह पैदा होता है कि हमला किसी और जानवर ने किया होगा। विभाग के मुताबिक, इलाके में सियार और जंगली कुत्तों की संख्या ज्यादा है।

वन विभाग का बयान

वन विभाग ने अपनी जांच के आधार पर बताया कि, घटनास्थल पर भेड़िए के नहीं बल्कि कुत्ते और सियार के फुटप्रिंट मिले हैं। विभाग ने यह भी बताया कि इलाके में पांच भेड़िए पहले ही पकड़े जा चुके हैं और अब वहां केवल एक भेड़िया ही बचा है। विभाग का कहना है कि ग्रामीण जंगली जानवरों की पहचान करने में सक्षम नहीं होते इसलिए वे इसे भेड़िए का हमला मान रहे हैं।

ग्रामीणों में डर बरकरार

गांव के लोग इस घटना के बाद से काफी डरे हुए हैं। वे वन विभाग की रिपोर्ट को मानने से इनकार कर रहे हैं और भेड़िए द्वारा हमला किए जाने की बात पर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि भारी बारिश के कारण भेड़िए के निशान नहीं मिल सकते लेकिन गांव में भेड़िए ने हमला किया, यह तय है। ग्रामीणों की मांग है कि वन विभाग इलाके में और सख्ती से कार्रवाई करे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

ये भी पढ़ें- उदयपुर के होटल में वेटर बना कातिल : नॉनवेज काटने वाले चाकू से शेफ पर किया हमला, हुई मौत; इस वजह से की हत्या

संबंधित खबरें...

Back to top button