
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। सोमवार को लिंक रोड-1 इलाके में करीब 35 करोड़ 60 लाख रुपए कीमती सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाया गया। बताया जा रहा है कि बेशकीमती जमीन पर अवैध तरीके से गोशाला, झुग्गी बना रखी थी। कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर कार्रवाई की गई है।

क्या है मामला ?
एसडीएम संजय श्रीवास्तव ने बताया कि लिंक रोड नंबर-1 पर खेल विभाग को आधा एकड़ जमीन आवंटित की गई थी। जिसकी बाजार में कीमत 35 करोड़ 60 लाख रुपए है, लेकिन इस पर वीरेंद्र गिरि ने अवैध रूप से कब्जा जमाकर चार-पांच झुग्गी, गोशाला और मंदिर का चबूतरा बना लिया था, जबकि यह जमीन खेल विभाग को आवंटित की गई। तहसीलदार अविनाश मिश्र ने बताया कि पुलिस और निगम अधिकारी-कर्मचारियों की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें- हेलमेट नहीं तो शराब नहीं… MP के इस शहर में शराब खरीदने के लिए रखी ये शर्त, जानें वजह
पत्थर फेंकने पर वीरेंद्र गिरि गिरफ्तार
एसडीएम और तहसीलदार जब कार्रवाई करने मौके पर पहुंचे तभी अतिक्रमण करने वाले वीरेंद्र गिरि ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए और कार्रवाई रोकने की कोशिश भी की। इस मामले में टीटी नगर थाना पुलिस ने धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए वीरेंद्र को जेल भेज दिया गया।
#भोपाल में 35 करोड़ रुपए कीमती सरकारी जमीन से #अतिक्रमण हटाया, लिंक रोड-1 इलाके में सोमवार को जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। जमीन पर अवैध तरीके से #गोशाला, झुग्गी बनी थी।@BMCBhopal #PeoplesUpdate #MPNews #Encroachment pic.twitter.com/x3uQRidYFW
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 17, 2022
ये भी पढ़ें- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, कहा- सिगरेट और तंबाकू पर जुर्माना और सजा दोनों बढ़ेंगी