भोपालमध्य प्रदेश

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने संजय राउत पर साधा निशाना, बोले- विधायक अगवा नहीं भगवा हो गए थे

भोपाल। मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को कांग्रेस और महाराष्ट्र सरकार पर हमाला बोला। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र वह राज्य है जहां पहली बार हिंदुत्व के नाम पर कोई सरकार गिरी है। संजय राउत जी आपके विधायक अगवा नहीं भगवा हो गए थे।

चालीस दिन में 40 विधायक चले गए : गृह मंत्री

मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा मिश्रा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि महाराष्ट्र वह राज्य है जहां पहली बार हिंदुत्व के नाम पर कोई सरकार गिरी है। ये उद्धव ठाकरे थे जिन्होंने हनुमान चालीसा पढ़ने नहीं दी थी। ये हनुमान चालीसा का ही प्रभाव है ‌कि चालीस दिन में 40 विधायक चले गए। वही शिवसेना के संजय राउत जी कह रहे थे कि हमारे विधायक अगवा हो गए है। संजय राउत जी आपके विधायक अगवा नहीं भगवा हो गए थे। मेरा देश बदल रहा है।

कांग्रेस की संगत में जो आता है वो साफ हो जाता है : गृह मंत्री

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, कदली, सीप, भुजंग-मुख, स्वाति एक गुन तीन। जैसी संगति बैठिए, तैसोई फल दीन। कांग्रेस की संगत में जो आता है वो साफ हो जाता है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस की संगति जिस-जिस ने की उसकी दुर्गति ही हुई। अखिलेश यादव संपर्क में आए साफ, तेजस्वी संपर्क में आए बर्बाद और अब उद्धव संपर्क में आए उनकी तो पार्टी ही साफ हो गई। ये सब संगत का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज कोयले की तरह काम कर रही है जिसकी संगति से कालिख लगना तय है। कमलनाथ भी अपनी बचा नहीं पाई। आप पूछे मप्र में 32 विधायक कैसे छोड़ गए।

ये भी पढ़ें: MP Corona Update : प्रदेश में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 100 से ज्यादा संक्रमित मिले; एक्टिव केस 500 के पार

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button