
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में मंगलवार सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर के पास स्थित दो पुराने मकान अचानक ढह गए। इसमें ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी समेत 9 लोग मलबे में दब गए। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। एनडीआरएफ के जवानों को बुलाया गया और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
हादसे के वक्त सभी लोग सो रहे थे
पुलिस ने बताया कि यह घटना चौक इलाके के खोया गली में हुई, जहां काशी विश्वनाथ मंदिर के पास बने दो पुराने मकान अचानक ढह गए। एनडीआरएफ के जवानों ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन कर मकान के मलबे में दबे 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इस हादसे में एक महिला की मलबे में दबकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ तब सभी लोग सो रहे थे। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
70-80 साल पुराने थे मकान
वाराणसी के मंडल आयुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि देखने से लग रहा है कि दोनों मकान कम से कम 70-80 साल पुराने थे। हालांकि, मकान की ऊपरी मंजिलें ढही हैं, जबकि निचली मंजिल सुरक्षित हैं। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है कि मकान कैसे गिरे। अधिकारियों का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो जाने के बाद घटना की जांच कराई जाएगी।
वाराणसी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि प्रभावित परिवार के सभी लोग कह रहे हैं कि उनके परिजनों को निकाला जा चुका है, लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर खोजी कुत्तों की मदद से तलाश अभियान चलाया जा रहा है और यह पता लगाया जा रहा है कि मलबे में कोई और व्यक्ति तो नहीं फंसा है।
पीएम मोदी ने कमिश्नर से फोन पर की बात
पीएम मोदी ने कमिश्नर कौशल राज शर्मा से फोन पर बात की। उन्होंने मौजूदा स्थिति की जानकारी ली। कमिश्नर ने उनसे कहा कि मृतक महिला और घायलों को मुआवजा दिया जाएगा। घायलों को बेहतर इलाज दिया जा रहा है।