राष्ट्रीय

राज्यपाल कोश्यारी ने 26/11 के शहीदों को चप्पल पहनकर दी श्रद्धांजलि, कांगेस बोली- ये शहीदों का अपमान

मुंबई आतंकी हमले की बरसी पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान विवादों में घिर गए। दरअसल, वे पुलिस कमिश्नर ऑफिस में आयोजित शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। उन्होंने सैंडल पहने हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके फोटो सामने आने पर कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव गुट) और एनसीपी ने विरोध जताते हुए कोश्यारी की निंदा की। उन्होंने कहा- यह शहीद पुलिसकर्मियों का अपमान है।

पूरे घटनाक्रम पर राजभवन ने कहा कि राज्यपाल को एक पुलिस अधिकारी द्वारा बताया गया था कि ऐसे आयोजन में जूते-चप्पल उतारने की जरूरत नहीं है। विवाद तूल पकड़ने के बाद राजभवन की तरफ से कहा गया कि यह कहना ‘शरारतपूर्ण और दुर्भावनापूर्ण’ है कि राज्यपाल ने सैंडल पहनकर पुष्पांजलि अर्पित कर पुलिस शहीदों का अपमान किया।

कांग्रेस बोली- बार-बार अनादर कर रहे राज्यपाल

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (MPCC) के महासचिव एवं प्रवक्ता सचिन सावंत ने ट्वीट किया- श्रद्धांजलि देते हुए अपने चप्पल उतारना भारतीय संस्कृति है और निश्चित रूप से महाराष्ट्र की भी संस्कृति है। राज्यपाल बार-बार महाराष्ट्र, उसकी संस्कृति और प्रतीकों का अनादर करते रहते हैं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को उन्हें अपनी चप्पल उतारने और आतंकी हमलों के शहीदों के प्रति सम्मान दिखाने की याद दिलानी चाहिए थी।

एनसीपी ने किया विरोध प्रदर्शन

कोश्यारी अपनी हालिया टिप्पणी के लिए पहले से ही विवादों में घिरे हैं, जिसमें उन्होंने मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज को पुराने दिनों का प्रतीक बताया था। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) ने राज्यपाल की आलोचना करते हुए उन्हें पद से हटाए जाने की मांग को लेकर राज्य भर में प्रदर्शन किया था।

ये भी पढ़ें: VIDEO : महिलाएं कुछ भी न पहनें तो भी अच्छी लगती हैं, रामदेव के इस बयान से मचा बवाल

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button