ऑटोमोबाइलटेक और ऑटोमोबाइल्स

Piaggio ने 660 सीसी की दो दमदार बाइक्स भारत में की लॉन्च, कीमत 13 लाख रुपए से शुरू

नई दिल्ली। पियाजियो इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी दो पावरफुल बाइक्स Aprilia RS 660 और Tuono 660 को लॉन्च कर दिया है। अप्रिलिया ट्यूनो 660 का मुकाबला Kawasaki Z900, Triumph Street Triple RS, और Honda CB650R के साथ रहेगा। जबकि आरएस 660 का मुकाबला होंडा Honda CBR650R, और Kawasaki Ninja 650 जैसी बाइक्स के साथ रहेगा।

Aprilia RS 660 और Tuono 660 की कीमत

कंपनी ने नई अप्रिलिया ट्यूनो 660 की कीमत 13.09 लाख रुपए (एक्स-शोरूम इंडिया) रखी है। वहीं अप्रिलिया आरएस 660 की कीमत 13.39 लाख रुपए (एक्स-शोरूम इंडिया) है, ये बाइक्स पियाजियो के Motoplex डीलरशिप पर पहुंचनी शुरू हो गई हैं।

इंजन

अप्रिलिया RS 660 और Tuono 660 को 2020 के आखिरी में ग्लोबल बाजार में लाया गया था और उसी समय भारत में इनके लॉन्च की पुष्टि हो गई थी। दोनों बाइक्स में पैरेलल-ट्विन, 659 सीसी, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। Tuono 660 में यह 10,500 आरपीएम पर 95 बीएचपी और 8500 आरपीएम पर 67Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। जबकि Aprilia RS 660 में यह इंजन 10,500 आरपीएम पर 99 बीएचपी और 8500 आरपीएम पर 67 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

राइडिंग मोड्स

अप्रिलिया आरएस 660 में 3-लेवल कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, एडजस्टेबल व्हीली कंट्रोल और इंजन ब्रेक कंट्रोल दिया गया है। इसमें क्रूज कंट्रोल और पांच राइडिंग मोड्स – कम्यूट, इंडिविजुअल, डायनेमिक,चैलेंज और टाइम अटैक भी मिलते हैं। बाइक में एक TFT स्क्रीन दी गई है, जिसके जरिए बाइक के कंट्रोल्स को एक्सेस किया जा सकता है। Tuono 660 में अपराइट एर्गोनॉमिक्स मिलते हैं। जबकि RS 660 क्लिप-ऑन हैंडलबार्स और अग्रेसिव राइडिंग पोजीशन के साथ ज्यादा ट्रैक-फ्रेंडली है।

कलर ऑप्शन्स

दोनों मोटरसाइकिल तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। Tuono 660 कॉन्सेप्ट ब्लैक, इरिडियम ग्रे और एसिडिक गोल्ड पेंट ऑप्शन में मिलेगी, जबकि RS 660 को एपेक्स ब्लैक, लावा रेड और एसिड गोल्ड में लिया जा सकता है। दोनों बाइक्स में Kayaba 41 mm USD फ्रंट फोर्क्स और एसिमेट्रिकली माउंटेड रियर मोनोशॉक का इस्तेमाल किया गया है। दोनों बाइक्स में 15-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है और उनका वजन 183 किलोग्राम है। ब्रेकिंग के लिए आगे की तरफ 320mm ड्यूल डिस्क और रियर में 220mm रोटर दिया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button