
मध्यप्रदेश के धार जिले में बुधवार सुबह केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-2 में तानसी ऑर्गेनिक केमिकल में फैक्ट्री अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से कंपनी में कार्यरत एक कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे इलाज के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर किया गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।
केमिकल के ड्रमों में हो रहे धमाके
केमिकल प्लांट होने के चलते आग ने देखते ही देखते काफी विकराल रूप ले लिया। वहीं कंपनी में रखे केमिकल से भरे ड्रमों में लगातार धमाके हो रहे हैं। बता दें कि यहां से आग की बड़ी लपटें उठ रही हैं। घटना के बाद आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई।

आसपास की कंपनियों को खाली कराया
जानकारों के मुताबिक, कंपनी परिसर में ड्रमों में रखे केमिकल के कारण आग पर काबू पाने में मुश्किल हो रही है। हालांकि, दमकल दस्ते की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हुई है। वहीं, पुलिस प्रशासन ने आसपास की कंपनियों को खाली करवा दिया है।
मध्यप्रदेश : पीथमपुर की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक कर्मचारी झुलसा।#MPNews #ChemicalFactory #PeoplesUpdate pic.twitter.com/gQuDqIDUA6
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 11, 2022