भोपालमध्य प्रदेश

MP Election : राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किए निर्देश, जानिए क्या है नगरीय निकाय चुनाव का कार्यक्रम

मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि नगर पालिका के निर्वाचन फोटो मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। हालांकि 1 जनवरी 2022 की स्थिति में फोटो मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण की तिथिवार घोषणा की जा चुकी है।

ये है पूरा कार्यक्रम

  • 1 फरवरी तक मतदाता सूची तैयार करने के कार्य के अलावा शिफ्टिंग सूची, विलोपन सत्यापन सूची और संशोधित वेरिफिकेशन सूची तैयार कर अधिकारी को उपलब्ध कराना होगा।
  • मार्किंग के लिए सूची 3 फरवरी तक प्राधिकृत अधिकारी तक पहुंचेगी।
  • 7 फरवरी तक ये सूची मार्किंग कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को सौंपी जाएगी।
  • 11 फरवरी तक इसकी जांच और वेरिफिकेशन का कार्य संपन्न किया जाएगा। 14 फरवरी तक इस मामले में संबंधित विवादों का निपटारा करने के लिए समय दिया जाएगा।
  • 15 फरवरी तक वेरिफिकेशन होने के बाद सूची ERMS में प्रवेश के लिए 17 फरवरी तक सौंपी जाएगी।
  • 18 फरवरी तक सूची रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को पुनः सौंपी जाएगी।

निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम घोषित किया

राज्य निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम घोषित कर दिया है। कार्यक्रम के तहत रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को कंट्रोल टेबल चेकलिस्ट के प्रति 20 जनवरी 2022 तक उपलब्ध करना अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा मतदान केंद्रों के पुनरीक्षण और सुव्यवस्थीकरण के संबंध में प्रस्ताव प्राप्त करने के लिए कंट्रोल टेबल चेक लिस्ट 21 जनवरी 2022 तक आयुक्त नगर पालिका निगम और मुख्य नगरपालिका अधिकारी को सौंपना अनिवार्य किया गया है।

ये है राज्य निर्वाचन आयोग का निर्देश!

राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया है कि मतदान केंद्रों के सुव्यवस्थीकरण के संबंध में प्रस्ताव 22 जनवरी तक तैयार किया जाना अनिवार्य है। इसके साथ ही प्रस्ताव को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को सौंपना होगा।

इस तारीख तक देना है अंतिम रूप

जानकारी के मुताबिक, मतदान केंद्रों के सुव्यवस्थीकरण के संबंध में प्रस्ताव का परीक्षण 24 जनवरी तक करना होगा। इसके साथ ही अंतिम रूप देना होगा। बता दें कि इसके बाद कंट्रोल टेबल का परीक्षण कर उसे संशोधित होने पर 27 और 28 जनवरी तक डिजिटल हस्ताक्षर वेरिफिकेशन का कार्य पूरा किया जाएगा।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button